Lucknow News: CM योगी ने किया 'जनता दर्शन', शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी मुस्कान लेकर लौटे

Lucknow News: लखनऊ में सितंबर की सुबह सीएम योगी ने जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुना।

Gausiya Bano
Published on: 1 Sept 2025 11:46 AM IST
Chief Minister Yogi Adityanath
X

Chief Minister Yogi Adityanath (Photo: Social Media)

Lucknow News: सितंबर की पहली सुबह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे फरियादी मुस्कान लेकर लौटे। लखनऊ में सोमवार, 1 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जनता दर्शन' किया, जिसमें प्रदेश भर से 50 से अधिक फरियादी आए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी सभी के पास पहुंचे, उनकी समस्या जानी और प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी की समस्याओं का निराकरण हो और हर पीड़ित से फीडबैक भी लिया जाए। अभिभावकों के साथ आये छोटे बच्चों से भी मुख्यमंत्री आत्मीयता से मिले। हालचाल जाना और चॉकलेट भी दी।

बेफिक्र होकर घर जाइये, आपकी हर समस्या का होगा समाधान

मुख्यमंत्री योगी जनता दर्शन के दौरान हर पीड़ित के पास खुद पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं, प्रार्थना पत्र लिया और सभी को आश्वस्त किया कि निश्चिंत होकर घर जाइये, आपकी समस्या का समाधान जरूर होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर नागरिक की समस्याओं का समाधान कर खुशहाल उत्तर प्रदेश बनाना ही उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

अधिकारियों को निर्देश-निस्तारण करें और फीडबैक लें

सीएम योगी ने 'जनता दर्शन' में आए लोगों की बात सुनी। पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, रोजगार, शिक्षा, आवास, कब्जा, परिवार आदि से जुड़े मामले आए, जिस पर प्रार्थना पत्र लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दिया। 15 मामले जमीन, छह पुलिस, 4 मामले नाली, सड़क, खड़ंजे तथा 4 मामले आर्थिक सहायता से जुड़े भी आये। वहीं बेटी की शिक्षा, स्थानांतरण, आवास आदि के लिए भी सीएम के समक्ष लोगों ने गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने सभी को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बच्चों को कराया अपनत्व का अहसास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जनता दर्शन' में अभिभावकों के साथ आए छोटे बच्चों को दुलारा-पुचकारा। नन्हे-मुन्नों के सिर पर हाथ फेर कर अपनत्व का अहसास कराया। सीएम योगी ने कुछ बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद सीएम योगी ने चॉकलेट-टॉफी दी और पढ़-लिखकर बच्चों को उज्ज्वल भविष्य बनाने का आशीर्वाद दिया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!