TRENDING TAGS :
UP Politics: PDA पाठशाला पर जमकर गरजे योगी ! सपा को बताया कौरव दल, वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया का था एजेंडा..
योगी ने कहा कि आज ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत डिजिटल क्लास, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लैब, पेयजल, बालक और बालिकाओं के लिए अलग अलग टॉयलेट बनाये गये हैं।
Lucknow News: Photo-Social Media
UP Politics: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा के पीडीए पाठशाला को लेकर निशाना साधते हुए इसे शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का प्रयास करार दिया। योगी ने कहा कि सपा ने शिक्षा के मंदिरों को ध्वस्त कर दिया था, लेकिन वर्तमान सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अत्याधुनिक शिक्षा के केंद्र स्थापित कर रही है, जैसे अटल आवासीय विद्यालय और मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय।
योगी ने कहा कि आज ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत डिजिटल क्लास, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लैब, पेयजल, बालक और बालिकाओं के लिए अलग अलग टॉयलेट बनाये गये हैं। जो भवन जर्जर थे उन्हें शिफ्ट करने के आदेश दिये गये, मगर कांग्रेस और सपा अपने संस्कारों के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने के लिए पीडीए पाठशाला के नाम पर दुष्प्रचार कर रही है।
सपा के भर्ती घोटालों और वसूली पर हमला
योगी ने सपा सरकार के दौरान भर्तियों और ट्रांसफर-पोस्टिंग निशाना साधते हुए कहा कि पहले कौरव दल चाचा, भतीजा, भाई, काका, नाना के साथ वसूली में जुट जाता था, लेकिन 2017 के बाद जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भर्ती और ट्रांसफर में कोई धन उगाही नहीं हो सकती। उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों में 2 लाख 16 हजार पुलिस भर्तियां पारदर्शी तरीके से हुईं, जिनमें 60,244 नई भर्तियों में 12,245 बेटियों को शामिल किया गया। योगी ने कहा जो पैसा लेगा, वह जेल में सड़ेगा।
सपा राज में गुंडागर्दी और माफिया का बोलबाला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा शासनकाल को अराजकता और माफिया राज का दौर बताया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया का एजेंडा था और हर जिले में दंगे भड़काए जाते थे। इसके विपरीत, आज उत्तर प्रदेश दंगा-मुक्त है और 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट', 'वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज' और 'वन कमिश्नरी वन यूनिवर्सिटी' जैसे विकासोन्मुखी योजनाओं पर काम हो रहा है।
कुंदरकी उपचुनाव में जीत और विकास परियोजनाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुंदरकी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत को मुरादाबाद की जनता द्वारा सपा और कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति का जवाब बताया। उन्होंने कहा कि जनता ने तुष्टिकरण के बजाय संतुष्टिकरण को चुना और सपा-कांग्रेस की जमानत जब्त करा दी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!