×

Sambhal News: PDA पाठशाला के बहाने BJP पर सपा का वार: “A for आज़म, B for बेरोज़गारी, C for करप्शन”

Sambhal News: संभल में सपा ने 'PDA पाठशाला' शुरू की, शिक्षा व बेरोजगारी के मुद्दों पर BJP को घेरा, गांव-गांव जाकर शिक्षा और रोजगार का अभियान चलाने की घोषणा।

Satish Siingh
Published on: 1 Aug 2025 9:50 PM IST
Sambhal News: PDA पाठशाला के बहाने BJP पर सपा का वार: “A for आज़म, B for बेरोज़गारी, C for करप्शन”
X

Sambhal News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में अब ‘PDA पाठशाला’ बन गई है विपक्ष की नई रणनीति का हिस्सा। समाजवादी पार्टी (सपा) ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के खिलाफ अपने अभियान को नया मोड़ देते हुए संभल जनपद से इस अभियान की औपचारिक शुरुआत की। सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज़ खां ने सपा कार्यालय से ‘PDA पाठशाला’ की घोषणा करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला।

इस पाठशाला के माध्यम से सपाई गांव-गांव जाकर बच्चों को पढ़ाने, बेरोज़गार शिक्षकों को रोजगार देने और शिक्षा की बदहाली के मुद्दे पर भाजपा को घेरने की रणनीति अपना रहे हैं। फिरोज़ खां ने कहा, "BJP का मतलब 'बहुत ही झूठी पार्टी' है। A for आज़म खान, B for बेरोजगारी, C for करप्शन – यही इस सरकार की असलियत है।"

उन्होंने कहा कि जब सरकार खुद स्कूलों को बंद कर रही है, तो सपा PDA पाठशाला के जरिए न सिर्फ शिक्षा का प्रसार करेगी, बल्कि शिक्षकों को भी सम्मानजनक रोजगार देगी। उन्होंने इस पाठशाला को "क्रांति की शुरुआत" करार दिया।

PDA का समाजवादी मतलब:

फिरोज़ खां ने साफ किया कि PDA का मतलब पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक है और यही सपा की असली ताकत हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मोहब्बत की पाठशाला चलाती है जबकि भाजपा नफरत और झूठ की राजनीति करती है।

उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता अब पार्टी से चंदा जुटाकर शिक्षकों की सैलरी देंगे और बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं होने देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जानबूझकर शिक्षकों को बेरोजगार और गरीब बच्चों को अनपढ़ बना रही है।

क्या है राजनीतिक संदेश?

PDA पाठशाला एक प्रतीक है – यह सपा की भाजपा के प्रति वैचारिक चुनौती का नया मंच बन रहा है। यह विरोध का माध्यम नहीं, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक प्रतिरोध की व्यवस्थित शुरुआत है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava is a multimedia journalist with over 4 years of experience, having worked with ANI (Asian News International) and India Today Group. He holds a strong interest in politics, sports and Indian history.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!