UP Politics: सुर्खियों में इकरा हसन ! राणा गिरफ्त से दूर, सपा समेत तमाम संगठनों ने जताई नाराजगी, पहली बार कब चर्चा में आईं इकरा..

Ikarahasan V/S Yogendra Singh Rana: उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन इन दिनों सुर्खियों के केंद्र में हैं। हाल ही में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा द्वारा इकरा हसन को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान ने राजनीति में तूफान मचा दिया है।

Virat Sharma
Published on: 23 July 2025 8:24 PM IST (Updated on: 23 July 2025 8:27 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Ikarahasan V/S Yogendra Singh Rana: उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन इन दिनों सुर्खियों के केंद्र में हैं। हाल ही में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा द्वारा इकरा हसन को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान ने राजनीति में तूफान मचा दिया है। राणा के बयान के बाद से हर ओर आलोचनाओं की लहर है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि पुलिस अभी तक राणा को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस बीच सपा नेताओं ने इस विवादास्पद बयान को लेकर तीखी आलोचना की है।

राजनीतिक पृष्ठभूमि और हसन परिवार का दबदबा

सपा सांसद इकरा हसन का परिवार लंबे समय से राजनीति में सक्रिय है और उनका दबदबा संसद से लेकर विधानसभा तक रहा है। उनके दादा चौधरी अख्तर हसन से लेकर इकरा तक इस परिवार का राजनीतिक असर लगातार बढ़ा है। पिछले कुछ समय में कैराना से हिंदू-मुसलमानों के पलायन को लेकर भी उनका परिवार विवादों में घिरा रहा था।

इकरा हसन की शिक्षा का सफर भी एक अलग कहानी है। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा लंदन से पूरी की और वहीं से सीएए-एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चर्चा में आईं। 2021 में पढ़ाई पूरी करने के बाद इकरा ने 2024 में लोकसभा चुनावों में किस्‍मत आजमाई और महज 27 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की। इस चुनाव में उन्हें 5,28,013 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को 4,58,897 वोट मिले। इस प्रकार, इकरा हसन ने 69,116 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

एसडीएम से नोकझोंक और अब योगेंद्र सिंह राणा का विवादित बयान

बीते दिनों इकरा हसन और एसडीएम के बीच भी तीखी नोकझोंक की खबरें चर्चा में आईं, और अब करणी सेना के नेता योगेंद्र सिंह राणा द्वारा इकरा हसन पर किए गए बयान ने इस राजनीतिक विवाद को और बढ़ा दिया है। लेकिन सवाल यह है कि यूपी पुलिस योगेंद्र सिंह राणा को गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रही है, जबकि इस मामले में विरोध प्रदर्शन और निंदा का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है।

सपा और पसमांदा मुस्लिम समाज ने जताया विरोध

समाजवादी पार्टी इस विवाद को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है और योगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। वहीं पसमांदा मुस्लिम समाज ने भी सपा सांसद इकरा हसन पर की गई टिप्पणी पर विरोध दर्ज कराया है। शाईस्ता अंबर जैसे प्रमुख नेता भी राणा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। तो वहीं तमाम हिंदू संगठन भी योगेंद्र सिंह राणा के बयान पर ​अपना विरोध जता रहे हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!