TRENDING TAGS :
ध्यान रखिये नहीं तो डेंगू और मलेरिया हो जाएगा
Lucknow News: राजधानी में डेंगू और मलेरिया के मरीज तेज़ी से बढ़ रहा है
Patients Of Dengue And Malaria Are Increasing Continuously
Lucknow News:राजधानी में मलेरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में बुखार से पीड़ित मरीजों की खून की जांच में लगातार पुष्टि हो रही है। दूसरी ओर निजी अस्पतालों और लैब में हो रही जांच में मलेरिया के भी मामले सामने आ रहे हैं।
सवा सौ से अधिक मरीज एक माह में
एक माह में सरकारी अस्पतालों में सवा सौ से अधिक मलेरिया के मरीज आ चुके हैं। जबकि निजी अस्पतालों और लैब में भी जांच में यही आंकड़ा सामने आ रहा है। डेंगू के मामलों में फिलहाल अभी कमी है। आवासीय समितियों के पदाधिकारी आरोप लगा रहे हैं कि मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए एंटीलार्वा और दवा का छिड़काव बहुत ही कम जगह पर हो रहा है। मलेरिया के मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की चिंता बढ़ा दी है।
सरकारी अस्पतालों में बढ़े मरीज
सरकारी अस्पतालों के आंकड़ों पर नजर डाले तो मलेरिया के मरीज अगस्त में काफी तेजी से बढ़े हैं। इस माह भी मलेरिया के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल बलरामपुर की ओपीडी में रोजाना फीवर के मरीज अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों की सलाह पर हर दिन 200 से अधिक नमूने ओपीडी के काउंटरों पर लिए जा रहे हैं। बलरामपुर में बीते माह मलेरिया के करीब 70 मरीज सामने आए। सिविल में 20, लोकबंधु में 10 के अलावा रानीलक्ष्मीबाई, बीआरडी महानगर, राम सागर मिश्र, ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल समेत अन्य जगह पर जांच में बीते माह सवा सौ मलेरिया के मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं, जनवरी से अब तक करीब चार सौ मलेरिया के मरीज मिल चुके हैं। वहीं, निजी अस्पतालों और लैबों में हो रही जांच में भी मलेरिया के इतने ही मरीज सामने आ चुके हैं। इसके अलावा जनवरी से अब तक डेंगू के 108 मरीज सरकारी अस्पतालों के आंकड़ों में मिल चुके हैं। इतने ही मरीज निजी अस्पतालों, लैबों में हुई जांचों में भी मिल चुके हैं। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि डेंगू अभी पूरी तरह से काबू में है। मलेरिया में मरीज काफी संख्या में सामने आ रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में एंटीलार्वा का छिड़काव लगातार कराया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!