Lucknow News: बारिश में मलेरिया बढ़ा देगी पीड़ा, रहें सावधान !

Lucknow News: बरसाती मौसम में मलेरिया के प्रकोप को देखते हुए राजधानी में स्वास्थ्य विभाग सक्रीय है। खासकर ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है।

Shubham Pratap Singh
Published on: 20 July 2025 7:10 PM IST
Lucknow News
X

Malaria Campaign 

Lucknow News: बरसाती मौसम में मलेरिया के प्रकोप को देखते हुए राजधानी में स्वास्थ्य विभाग सक्रीय है। खासकर ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही जिन मरीजों में लक्षण मिल रहे हैं उनकी जांच के लिए रक्त के सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजा जा रहा है। वहीं, जिन मरीजों को बीमारी ने चपेट में ले लिया है उनको अस्पताल भेजकर इलाज कराया जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग की रहीम नगर टीम ने पलटन क्षेत्र में मलेरिया की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सर्वेक्षण कार्य किया। रहीम नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मृदुल सिंह की अगुवाई में एलटी सुशील कुमार आर्य, आशा कार्यकर्ता ने अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। डॉ. मृदुल ने सिंह ने बताया कि 33 लोगों के नमूने लेकर मौके पर ही जांच कराई गई। सर्वे के दौरान संभावित मलेरिया मरीजों की पहचान, जांच और जरूरी स्वास्थ्य परामर्श लोगों को दिया गया।

क्या है मलेरिया

मलेरिया एक संक्रामक रोग है, जो मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह रोग प्लाज़्मोडियम नामक परजीवी के कारण होता है, जो मच्छर के माध्यम से मनुष्य के रक्त में प्रवेश करता है।

मलेरिया के लक्षण:

  • तेज बुखार (अक्सर एक निश्चित समय पर)
  • ठंड लगना और कंपकंपी
  • सिरदर्द
  • उल्टी या मितली
  • पसीना आना
  • मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
  • कमजोरी और थकान

मलेरिया के प्रकार

  • प्लाज़्मोडियम फैल्सीपेरम (P. falciparum) – सबसे खतरनाक और जानलेवा प्रकार
  • प्लाज़्मोडियम विवैक्स (P. vivax) – भारत में सबसे आम
  • प्लाज़्मोडियम मलेरिए (P. malariae)
  • प्लाज़्मोडियम ओवाले (P. ovale)
  • प्लाज़्मोडियम नोलेसी (P. knowlesi) – कुछ क्षेत्रों में पाया जाता है

मलेरिया की रोकथाम

  • मच्छरदानी का उपयोग करें
  • शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें
  • मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे लगाएं
  • आसपास पानी जमा न होने दें
  • साफ-सफाई रखें


1 / 8
Your Score0/ 8
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!