TRENDING TAGS :
Lucknow News: नशे में धुत होकर पेट्रोल पंप पर पहुंची महिला... हाथ चप्पल लेकर किया हंगामा! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Lucknow News: लखनऊ में महिलाओं की ओर से नशे की हालत में बीच सड़क हंगामा, मारपीट व बदसलूकी से जुड़े अनेकों वीडियो सामने आते हैं।
Drunk woman lucknow petrol pump
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में महिलाओं की ओर से नशे की हालत में बीच सड़क हंगामा, मारपीट व बदसलूकी से जुड़े अनेकों वीडियो सामने आते हैं। इसी से जुड़ा एक नया वीडियो सोशल मीडिया के जरिए एक बार फिर सामने आया है। इस वायरल वीडियो में लखनऊ के गोमतीनगर में पत्रकारपुरम स्थित पेट्रोल पंप पर नशे में धुत महिला ने जमकर हंगामा काटा। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने कहा कि महिला नशे में धुत होमर पेट्रोल पंप पर आई थी और पहले पेट्रोल भरवाने की बात कहकर हंगामा कर रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर पुलिस का कहना है कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों से बात करते हुए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर उक्त महिला से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है।
पेट्रोल भरवाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के अनुसार, महिला अचानक पंप पर पहुंची और शोर मचाने लगी। वह लगातार इस बात पर अड़ी रही कि वह पहले आई थी, इसलिए पहले उसी की गाड़ी में पेट्रोल डाला जाए। जब वहां मौजूद लोगों ने महिला को समझाने की कोशिश की तो वह और ज्यादा आक्रामक हो गई। महिला ने दूसरों की बाइकों को हटाने के लिए ज़बरदस्ती की और किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुई। वीडियो में एक युवक कहता नजर आ रहा है कि जब पहले आ गई थी तो लाइन में क्यों नहीं थीं? मगर महिला बहस पर उतारू रही।
पेट्रोल पंप पर एक महिला ने बवाल मचा दिया, बोली, "पहले मेरा नंबर है!"
— 𝙼𝚛 𝚃𝚢𝚊𝚐𝚒 (@mktyaggi) July 24, 2025
दूसरे ग्राहक से बहस में चप्पल तक निकाल ली
ग्राहक ने कहा: "तुम तो लाइन में थी ही नहीं, कहां थीं तुम?"
संस्कारी महिला बोली: "मैया छुदवा रही थी" 🤦😂 pic.twitter.com/36iEZi3BhD
हाथ में चप्पल लेकर किया हमला, लोग बोले- 'महिला नशे में थी'
घटना का सबसे हैरान करने वाला हिस्सा तब सामने आया जब महिला ने अपने हाथ में चप्पल उठाकर वहां मौजूद लोगों पर फेंकना शुरू कर दिया। वह लोगों की ओर बढ़ते हुए चप्पल फेंकती रही और बार-बार यही कहती रही कि कोई उसकी गाड़ी से आगे नहीं आएगा। एक ग्राहक की बाइक पर भी वह हाथ डालती नजर आई। इस दौरान कई लोग महिला से बचने के लिए पीछे हटते दिखे। कुछ लोग उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन महिला किसी की बात नहीं मान रही थी। मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मचारियों और ग्राहकों का कहना है कि महिला पूरी तरह नशे में थी। उसकी चाल-ढाल, बोलचाल और व्यवहार से साफ दिख रहा था कि वह नशे की हालत में है। कई बार उसे संतुलन खोते हुए भी देखा गया।
पुलिस कॉल पर और भड़की महिला
घटना को बढ़ता देख कुछ लोगों ने पुलिस को फोन करने की बात कही। जैसे ही यह बात महिला को पता चली, वह और ज्यादा गुस्से में आ गई। उसने पुलिस का नाम सुनते ही और जोर से गालियां देनी शुरू कर दीं और पंप पर मौजूद कुछ लोगों को दौड़ा लिया। महिला की यह हरकत देख लोग दहशत में आ गए और पीछे हटते नजर आए। वहां खड़े कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। महिला के इस हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!