TRENDING TAGS :
पुलिस चौकी में सिपाही की पिटाई करने वाले 'अज्ञात अफसर बेटे' के मामले में पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर का खुलासा, बोले- 'जानबूझ कर बचा रही पुलिस'
Lucknow News: लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में सिपाही की पिटाई करने के मामले में पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए अफसर बेटे को जानबूझ कर बचाने का आरोप लगाया है।
Former IPS Amitabh Thakur made revelation in case of unknown officer son who beat up constable
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बीते 29 मई की देर रात केडी सिंह बाबू स्टेडियम चौकी पर पुलिस महकमे को शर्मसार कर देने वाली एक बड़ी घटना हुई थी। इस घटना में शराब के नशे में धुत एक पुलिस अफसर के बेटे व उसके साथियों ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही को चौकी में ले जाकर गाली गलौच करते हुए उसकी वर्दी फाड़ी और जमकर पिटाई की। ये पूरा मामला बीते 11 जून को सिपाही की ओर से कराई गई FIR सामने आने के बाद तूल पकड़ने लगा। दर्ज FIR में महज 3 लोगों को ही आरोपी बनाया गया था जबकि जिस चौथे आरोपी को पुलिस अफसर का बेटा बताया जा रहा था, उसे अज्ञात में डाल दिया गया। अब इस प्रकरण में पूर्व IPS व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए अफसर बेटे को जानबूझ कर बचाने का आरोप लगाया है।
घटनास्थल का जायजा लेकर DCP से मिले अमिताभ ठाकुर
बताया जाता है कि आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने थाना हजरतगंज में सिपाही अर्जुन चौरसिया के साथ बीते 29 मई की रात घटी घटना के संबंध में अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ पुलिस चौकी केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित घटनास्थल के साथ साथ थाना हजरतगंज जाकर जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात कर उन्हें इन सभी जरूरी तथ्यों की जानकारी देते हुए बिना देरी किए चौथे मुलजिम को सामने लाने की मांग की है।
अमिताभ ठाकुर का खुलासा, बोले- घटना की CCTV फुटेज जबरन ले गयी पुलिस
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर के अनुसार, उन्होंने मौके पर जाकर घटना से जुड़ी जानकारी ली। आसपास के लोगों ने उन्हें बताया कि घटना के बाद लखनऊ पुलिस के बड़े अफसरों के साथ डीजीपी कार्यालय के तमाम अफसर कई दिनों तक मौके पर आते रहे और अपने स्तर से तमाम जानकारी प्राप्त की थी। इसके साथ ही पुलिस वाले मौके के आसपास के तमाम दुकानदारों के घटना के दिन की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी जबरदस्ती अपने साथ ले गए थे। उन्होंने बताया कि मौके से यह भी ज्ञात हुआ है कि घटना से पहले उन लड़कों ने बगल की दुकानों से खाने-पीने के सामान अपनी गाड़ी में मंगवाया और उनके पैसे भी नहीं दिए।
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर का आरोप, बोले- जानबूझ कर आरोपी को बचा रही पुलिस
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि घटनास्थल तथा थाने के निरीक्षण से यह पूरी तरह प्रमाणित हो गया है कि पुलिस चौथे अभियुक्त यानी पुलिस मुख्यालय में तैनात अफसर बेटे के बारे में सब कुछ जानती है और जानबूझकर उसे बचाया जा रहा है। अमिताभ ठाकुर ने एक सिपाही के साथ इस प्रकार की घटना करने वालों का बचाव किए जाने की तीखी भर्त्सना करते हुए डीसीपी से बिना देरी किए कठोर विधिक कार्रवाई की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!