TRENDING TAGS :
Lucknow News: गोमतीनगर पुलिस चौकी ओमेक्स बिल्डिंग से व्यक्ति ने 9वीं मंजिल से गिरा नीचे
Lucknow News: गोमती नगर के ओमेक्स बिल्डिंग में एक व्यक्ति ने नौवे फ्लोर से छलांग लगाई। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। जानिए पूरी खबर और अपडेट्स।
gomtinagar omex building 9th floor jump
Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर पुलिस हेड क्वार्टर के पास से एक निर्मम दुर्घटना के मामला सामने आया है। पुलिस हेड क्वार्टर के पास ओमेक्स बिल्डिंग में रहने वाले एक व्यक्ति नौवे फ्लोर से नीचे गिर गए थे। बुरी तरह चोटिल होने के बाद व्यक्ति मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया है। जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस का स्पष्टीकरण आया सामने
उक्त खबर के संबंध में अवगत कराना है कि आज दिनांक 28.09.2025 को समय करीब 8.15 बजे सुबह में सूचना मिली की ओमेक्स वाटर स्काइप से एक व्यक्ति नीचे गिर गया है। इस सूचना पर तत्काल थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर परिजनों की मदद से घायल उपरोक्त को इलाज के लिए पीजीआई ट्रामा सेंटर में भेजा गया, जहां दौराने इलाज घायल व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।
घटना स्थल के पास मौजूद लोगों व मौके पर मौजूद परिजनों से जानकारी करने पर प्रथमदृष्टया ज्ञात हुआ कि उक्त अपार्टमेंट के टावर 3 में नौवें तल पर फ्लैट no 902 में अनुराग गुप्ता उम्र करीब 28 वर्ष अपने माता पिता व भाई के साथ निवास करते हैं, जो काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे जिनका जनपद वाराणसी से इलाज चल रहा था। परिजनों द्वारा बताया गया कि आज सुबह में वह अचानक अपने उक्त फ्लैट से नीचे गिर गए।
थाना पीजीआई पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा की कार्यवाही के पोर्स्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


