गोसा‍ईगंज में दोस्ती बनी दुश्मनी! ऑटो चालक की चाकू से गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Lucknow News: गोसा‍ईगंज में दोस्त के हाथों ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या

Hemendra Tripathi
Published on: 1 Sept 2025 2:38 PM IST
गोसा‍ईगंज में दोस्ती बनी दुश्मनी! ऑटो चालक की चाकू से गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
X

Gosainiganj Auto Driver Murder

Lucknow News: लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उन्मेदखेड़ा मोड़ के पास मोहनलालगंज के रहने वाले मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले 26 वर्षीय पवन रावत नाम के ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस की ओर से हुई शुरुआती जांच में सामने आया कि हत्या उसके परिचित और गांव के ही युवक मोहित रावत ने की। पुलिस ने आरोपी को आलाकत्ल चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

उन्मेदखेड़ा मोड़ पर हुई हत्या की वारदात, ऑटो चलाता था मृतक

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उन्मेदखेड़ा मोड़ पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे लोगों ने खून से लथपथ एक युवक को देखा तो हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस टीम ने पवन ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए।

कहासुनी के बाद आरोपी ने चाकू से किया हमला

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हत्या का आरोपी मोहित रावत भी गदियाना गांव का ही रहने वाला है और मृतक का पुराना परिचित था। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते मोहित ने चाकू से हमला कर पवन का गला रेत दिया। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही आलाकत्ल चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्या के पीछे की वजह को लेकर गहराई से जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, आरोपी से पूछताछ जारी

घटना की गंभीरता को देखते हुए फील्ड यूनिट और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि हत्या की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी की पूछताछ के बाद साफ होगी। फिलहाल गोसाईगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग इसे आपसी विवाद से उपजे गंभीर अपराध के रूप में देख रहे हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!