TRENDING TAGS :
Lucknow News: 'कुकरैल नाइट सफारी' के लिए सरकार ने जारी की 206 करोड़ की राशि, पहले फेज में एडवेंचर पार्क का भी होगा निर्माण
Lucknow News: कुकरैल नाइट सफारी और एडवेंचर पार्क' की इस योजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा, जिसका कुल बजट सरकार की ओर से 1510.57 करोड़ रुपये तक किया गया है।
Lucknow News
Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक कुकरैल नाइट सफारी और एडवेंचर पार्क के पहले फेज का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। सीएम योगी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरुआत होते ही करीब 24 महीने यानी 2 साल में ये प्रोजेक्ट पूरा होगा। इसके लिए लखनऊ में प्रस्तावित कुकरैल नाइट सफारी के लिए सरकार ने आदेश जारी करते हुए 206.63 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। आपको बता दें कि 'कुकरैल नाइट सफारी और एडवेंचर पार्क' की इस योजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा, जिसका कुल बजट सरकार की ओर से 1510.57 करोड़ रुपये तक किया गया है।
पहले फेज के लिए 777.01 करोड़ हुए थे तय, 206.63 करोड़ रुपये की राशि हुई जारी
बता दें कि सरकार की ओर से पहले पेज की लिए 777.01 करोड़ रुपये की लागत तय हुई थी, जिसमें से 206.63 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है, इसी राशि के सहारे जल्द ही पहले फेज की शुरुआत हो जाएगी। सरकार की ओर से बताया गया है कि कुकरैल वन के 34.59 लाख वर्ग मीटर यानी 855.07 एकड़ क्षेत्र में फैले इस ‘नाइट सफारी’ में शेर, बाघ, तेंदुए, भालू, हिरण व विभिन्न सरीसृप और पक्षियों आदि जानवरों के लिए करीब 38 बाड़ों का निर्माण होगा। पहले चरण के निर्माण कार्य में 65,254 वर्ग मीटर वन क्षेत्र शामिल होगा, जिसमें मनोरंजन गतिविधि क्षेत्र के साथ साथ प्रशासनिक खंड, 7-डी थियेटर, कला गलियारा, भव्य प्रवेश द्वार, कैफेटेरिया, पशु चिकित्सालय का निर्माण कराया जाएगा।
दूसरे फेज में पीपीपी मॉडल पर बनेगा चिड़ियाघर
कुकरैल सफारी के पहले चरण का कार्य पूरा होने के बाद इसके दूसरे चरण का कार्य भी शुरू किया जाएगा। दुआरे चरण के इस कार्य में पीपीपी मॉडल पर चिड़ियाघर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें हजरतगंज स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान वाले चिड़ियाघर को कुकरैल वन क्षेत्र में शिफ्ट किया जाएगा। बताया जाता है कि इसमें 63 एनक्लोजर बनाए जाएंगे। इसमें सारस क्रेन, डियर, हिमालयन भालू, साउथ अफ्रीकन जिराफ, अफ्रीकन लायन और चिंपांजी मुख्य रूप से लोगों के आकर्षण का केंद्र होंगे। मिली जानकारी के अनुसार, इस पार्क को अफ्रीकन सवाना, इनक्रेडिबल इंडिया, इंजीनियर्ड वेटलैंड थीम पर प्रदेश सरकार की ओर से विकसित कराया जाएगा। खास बात ये है इस नए चिड़ियाघर में आने वाले जानवरों को जंगलों जैसा माहौल देने के तौर पर विकसित किया जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge