Lucknow News: दिव्यांग युवती से घर में घुसकर हुई छेड़छाड़! शोर मचाने पर बचाव करने आए परिवार से की मारपीट, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस

Lucknow News: लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र एक दिव्यांग युवती के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं, घटना के दौरान युवती को बचाने आए परिवार के साथ भी दबंगों ने मारपीट की घटना कारित की गई।

Hemendra Tripathi
Published on: 10 May 2025 8:34 PM IST (Updated on: 10 May 2025 9:22 PM IST)
Lucknow News
X

handicapped girl was molested in her house they were beaten up family came to her rescue in Lucknow police 

Lucknow News: लखनऊ में पुलिस टीम की ओर से दिखाई जा रही सख्ती के बावजूद अपराध और अपराधियों पर लगाम लगती हुई नहीं दिख रही है। इसका जीता जागता उदाहरण लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र से सामने आया। थाना क्षेत्र की रहनी वाली एक दिव्यांग युवती के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया गया। इतना ही नहीं, घटना के दौरान युवती को बचाने आए परिवार के साथ भी दबंगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मामले में पीड़िता की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

नशे में घर में घुसे दबंगों ने हाथ पकड़कर युवती को कार में घसीटा

लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र की रहने वाली दिव्यांग युवती की माँ की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि ये घटना बीते 9 मई की है। घटना के दिन बिजनौर थाना क्षेत्र के रहने वाले छोहारा खेड़ा में रहने वाले रोहित, शाहिल और शिवा नाम के 3 युवक उनके घर आए और वापस चले गए। महिला के मुताबिक, वही तीनों युवक कुछ देर बाद शराब के नशे में धुत होकर वापस एक 4 पहिया वाहन लेकर आये। इस दौरान घर के बाहर कार खड़ी करके वे सीधे घर के भीतर आ गए और महिला की दिव्यांग बेटी का हाथ पकड़कर उसे गाड़ी में खींचने का प्रयास किया।

शोर मचाने पर पहुंचे परिजनों के साथ दबंगों ने की मारपीट

महिला ने बताया कि उनकी दिव्यांग बेटी की चीख सुनकर उसके साथ हो रही हरकत का विरोध करने और उसे बचाने जब परिवार के लोग पहुंचे तो आरोपियों ने धारदार हथियार से परिवार के लोगों पर हमला कर दिया, जिससे परिवार के लोग घायल हो गए। मौके पर बचाव के लिए परिवार ने आनन फानन में डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस आने की जानकारी मिलते ही आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। थाना बिजनौर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Newstrack          -         Network

Newstrack - Network

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!