×

Lucknow News: होम्योपैथिक निदेशक निलंबित

Lucknow News: होम्योपैथिक के निदेशक डॉ. अरविंद कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले भी उनपर ऐसे आरोप लग चुके हैं।

Shubham Pratap Singh
Published on: 17 July 2025 9:16 PM IST
Lucknow News: होम्योपैथिक निदेशक निलंबित
X

Lucknow News: जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु के निर्देश पर अनियमितताओं के आरोप होम्योपैथिक के निदेशक डॉ.अरविंद कुमार वर्मा पर लगे हैं। इससे पहले भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। अप्रैल में राष्ट्रपति तक उनके खिलाफ शिकायत की गई थी। जिसमें उनपर सात बिंदुओं के तहत आरोप लगे थे।

आजमगढ़ के आरटीआई एक्टिविस्ट पतरू विश्वकर्मा ने राष्ट्रपति को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि निदेशक डॉ. वर्मा ने कई महिला डॉक्टरों को निदेशालय से संबद्ध कर रखा था। इन चिकित्साधिकारियों से बाबुओं का काम लिया जा रहा था। जबकि निदेशालय व संबद्ध कुछ खास बाबुओं को निदेशक ने दूसरे कार्यों में लगा रखा था। मृतक आश्रितों की नौकरी नियम विरुद्ध की गई। नौ राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2018 में संविदा डॉक्टरों की नियुक्ति की गई थी। उप्र. लोक सेवा आयोग से डॉक्टरों, शिक्षकों के आने के बाद संविदा शिक्षकों की सेवा समाप्त नहीं की। करीब 30 से अधिक संविदा प्रवक्ताओं को पुन: विषय परिवर्तित कर नियुक्ति की। शासनादेश के विरुद्ध भाई को झांसी जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी से संबद्ध रखा। कई डॉक्टरों, शिक्षकों को कई जगह संबद्ध किया। कनिष्ठ सहायकों को प्रोन्नति के बाद भी वहीं तैनाती दे दी गई।

ट्रांसफर-पोस्टिंग में अनियमिताओं की शिकायत

आयुष मंत्री को पिछले दिनों हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग में अनियमिताओं की शिकायत मिली थी। यह भी आरोप लगा कि निदेशक ने शासन स्तर के एक आला अफसर से सांठगांठ कर ट्रांसफर सूची तैयार की थी। इसकी जांच आयुष महानिदेशक ने की थी। घोर अनियमितताएं मिलने पर आखिर में स्थानांतरण सत्र शून्य किया गया। तभी से मामला गर्माया हुआ था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!