TRENDING TAGS :
Lucknow News: Diwali 2025 पर लखनऊ के अस्पताल और मेडिकल संस्थान अलर्ट, इमरजेंसी सेवाओं पर विशेष फोकस
Lucknow News: दीपावली पर लखनऊ के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों में इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे अलर्ट मोड पर, ओपीडी भी दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी।
Diwali 2025 पर लखनऊ के अस्पताल और मेडिकल संस्थान अलर्ट, इमरजेंसी सेवाओं पर विशेष फोकस (Photo- Newstrack)
Lucknow News: लखनऊ के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों को दीपावली पर्व को देखते हुए अलर्ट मोड कर रखा गया है। मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जहां एक ओर दीपावली के दिन सोमवार को भी ओपीडी (OPD) का संचालन किया जाएगा, वहीं इमरजेंसी सेवाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगी। शहर में 108 और 102 एम्बुलेंस सेवाएं 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगी, जो एक कॉल पर उपलब्ध होंगी।
ओपीडी दोपहर 12 बजे तक चलेंगी
दीपावली के दिन सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का संचालन दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा, जहां मरीज अपने स्वास्थ्य संबंधी परामर्श ले सकेंगे। इसके अलावा, आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी सेवाओं को राउंड द क्लॉक (24 घंटे) अलर्ट पर रखा गया है। सभी सरकारी अस्पतालों में बेड आरक्षित किए गए हैं, इलाज से जुड़ी सभी तैयारियां दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।
शहर के अस्पतालों में आरक्षित बेड
बलरामपुर अस्पताल- 50
सिविल अस्पताल- 20
राम सागर मिश्र हॉस्पिटल- 20
लोकबंधु अस्पताल- 10
प्रमुख संस्थानों में हुई विशेष तैयारी
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ट्रॉमा सेंटर में 4 बेड आरक्षित किए गए हैं। प्लास्टिक सर्जरी एंड बर्न यूनिट के विशेषज्ञ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। नेत्र, हड्डी और त्वचा रोग विशेषज्ञों को भी अलर्ट पर रखा गया है। वहीं लोहिया संस्थान के इमरजेंसी में 10 बेड आरक्षित हैं। जहां विशेषज्ञ डॉक्टर ऑनकॉल उपलब्ध रहेंगे।
एम्बुलेंस और दमकल सेवा भी अलर्ट पर
एम्बुलेंस सेवा 108 और 102 को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है, जो एक कॉल पर उपलब्ध होंगी। सेवा प्रदाता संस्था ने वाहनों को 24 घंटे तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही दमकल सेवा 20 अक्टूबर से अलर्ट मोड पर रहेगा। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए दमकल कर्मी शहर के 30 महत्वपूर्ण स्थानों पर हाईटेक संसाधनों से लैस होकर मुस्तैद रहेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!