TRENDING TAGS :
'CM योगी से हम नहीं डरते...', ढाबा चलाने वाली महिला ने नहीं दिया हफ्ता तो गुंडा बना दरोगा, पति को चौकी में ले जाकर पीटा
Lucknow News: महिला ने मना किया तो दारोगा महिला के पति को चौकी उठाकर ले गया और उसकी जमकर पिटाई की।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से कई बार वर्दी की हनक में कई ऐसी हरकतें की जाती हैं, जो यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने के साथ साथ प्रदेश सरकार की छवि को भी धूमिक करती हैं। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों पर विभागीय कार्रवाई न होने से ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला लखनऊ के गोमतीनगर से सामने आया, जहां ढाबा चला रही एक महिला से दारोगा ने हफ्ते की मांग की, महिला ने मना किया तो दारोगा महिला के पति को चौकी उठाकर ले गया और उसकी जमकर पिटाई की। अब इस मामले में न्याय के लिए महिला दरबदर भटक रही है।
गोमतीनगर स्टेशन के पास ढाबा चलाकर गुजारा करती है महिला
पीड़ित महिला के अनुसार, गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पास बने पिंक टॉयलेट के नजदीक वह एक ढाबा चलाती है और अपना गुजारा करती है। महिला ने बताया कि उसे दुकान नगर निगम की ओर अलॉट किया गया था। महिला ने बताया कि फुकान हटाने को लेकर स्थानीय पत्रकार पुरम चौकी इंचार्ज मनीष मिश्रा की ओर से लगातार अलग अलग हथकंडे अपनाकर दबाव बनाया जाता है। विरोध करने पर किसी भी मामले में फसाने की धमकी दी जाती है।
नहीं दिया हफ्ता तो पति को उठाकर ले गया दरोगा, जमकर की पिटाई
महिला ने बताया कि पत्रकार पुरम चौकी इंचार्ज मनीष मिश्रा की ओर से ढाबा चलाने के एवज में हफ्ता मांगा जा रहा था। हफ्ता देने से मना किया तो चौकी इंचार्ज अपने सिपाहियों की मदद से महिला के पति को मारते हुए चुकी तक ले गया और फिर चौकी में ही उसकी जमकर पिटाई की। महिला का आरोप है कि उसके सामने पति को पीटा गया तो उसने पति को छोड़ने की गुहार लगाई, जिसके बाद आरोपी चौकी इंचार्ज ने रात भर पीड़ित महिला के पति को बांधकर चौकी में पीटा और न छोड़ने की बात कही।
झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा दारोगा, बोला- 'CM योगी से हम नहीं डरते...'
पीड़ित महिला ने बताया कि दरोगा उसके पति जितेंद्र को पुलिस पर हाथ उठाने के झूठे केस में फसाने की धमकी दे रहा है। महिला के अनुसार, दरोगा ने महिला से कहा है कि 'वह न CM योगी से डरता है और न ही किसी और से, जिससे शिकायत करनी है करो वह किसी से भी नहीं डरता है'। मामले में महिला रो रोकर न्याय के लिए भटक रही है। महिला का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला की ओर से पुलिस पर लग रहे गंभीर आरोप यूपी पुलिस व लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge