Lucknow News: 2 दिन से अंधेरे में डूबी पूरी कॉलोनी... गुस्साए लोगों ने पावर हाउस का घेरावकर काकोरी रोड किया जाम, अफसरों पर फोन न उठाने का लगाया आरोप

Lucknow News: बुधवार को लखनऊ के पश्चिम विहार की आदर्श विहार कॉलोनी में देखने को मिला, जहां स्थानीय निवासी बीते 2 दिनों से बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। गुस्साए लोगों ने क्षेत्रीय पावर हाउस का घेराव करते हुए सड़क जाम कर दिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 28 May 2025 6:40 PM IST
Lucknow News
X

electricity problem in Lucknow kakori area people protested by blocking road

Lucknow News: भीषण गर्मी के बीच जहां आम लोगों को बिजली और पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। बावजूद इसके लखनऊ के ग्रामीण इलाकों के साथ साथ शहरी इलाकों में घंटों-घंटों तक बिजली कटौती की शिकायतें सामने आ रही हैं। लिहाजा, इस तपती गर्मी में लोग सड़कों पर उतरकर अपना विरोध भी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ बुधवार को लखनऊ के पश्चिम विहार की आदर्श विहार कॉलोनी में देखने को मिला, जहां स्थानीय निवासी बीते 2 दिनों से बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। बुधवार को गुस्साए लोगों ने क्षेत्रीय पावर हाउस का घेराव करते हुए सड़क जाम कर दिया।

कॉलोनी के लोगों ने काकोरी रोड किया जाम, अधिकारियों पर फोन न उठाने का लगाया आरोप

आदर्श विहार कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उनकी कॉलोनी में बीते 2 दिनों से बिजली नहीं आ रही है, जिससे पढ़ाई करने वाले बच्चों के साथ साथ बुजुर्गों व घर के बीमार मरीजों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनीवासियों ने बुधवार को काकोरी रोड को इकट्ठा होकर जाम कर दिया, जिससे रोड पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने का प्रयास किया। प्रदर्शन कर रहे कॉलोनीवासियों का आरोप है कि बिजली की समस्या को लेकर कर्मचारी तो दूर की बात है बल्कि विभाग के जेई व SDO समेत अन्य अधिकारियों को फोन किया जाता है तो फोन उठता नहीं है या स्विच ऑफ बताता है।

प्रदर्शनकारियों की पुलिस से हुई तीखी नोंकझोंक

सड़क जाम व प्रदर्शनकारियों की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं। प्रदर्शनकारियों में शामिल महिलाओं ने सड़क पर बैठकर बिजली विभाग का जमकर विरोध किया। पुलिस टीम ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच काफी नोंकझोंक हुई। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को शांत कर जाम को खुलवाया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!