Lucknow News: 'कार्डियक अरेस्ट' से लोहिया अस्पताल के MBBS इंटर्न डॉक्टर की हुई मौत, कई सालों से डायबिटीज से लड़ रहे थे जंग

Lucknow News: लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के MBBS इंटर्न डॉक्टर की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गयी।

Hemendra Tripathi
Published on: 22 May 2025 6:03 PM IST
lucknow MBBS intern doctor died due to cardiac arrest of Lohia Institute of Medical Sciences
X

MBBS इंटर्न डॉक्टर की 'कार्डियक अरेस्ट' से मौत 

Lucknow News: कार्डियक अरेस्ट आम लोगों के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है। बढ़ते समय के साथ कार्डियक अरेस्ट जैसी जटिल समस्या सिर्फ आम जनजीवन जीने वालों को ही नहीं, बल्कि इस समस्या से जुड़ी सारी जानकारी रखने वाले डॉक्टरों को भी चपेट में ले रही है। दरअसल, लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के MBBS इंटर्न डॉक्टर की कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गयी, जिसके चलते पूरे लोहिया संस्थान में शोक की लहर है।

बुधवार रात अचानक बिगड़ी थी तबियत, बेचैनी के साथ सीने में उठा था दर्द

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बतौर MBBS इंटर्न डॉक्टर के रूप में तैनात विवेक कुमार पांडे की कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है। बताया जाता है कि बीते बुधवार की देर रात डिनर करने के बाद अचानक इंटर्न डॉक्टर विवेक की तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान उन्हें बेचैनी होने के साथ ही सीने में दर्द शुरू हो गया सुर करीब 2 घंटे तक उन्हें उल्टियां हुईं। आनन फानन में उन्हें डॉक्टर विवेक के साथियों ने गंभीर हालत में उन्हें लोहिया संस्थान की इमरजेंसी में भर्ती कराया।

सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में शुरू हुआ इलाज, ECG और ट्रॉप-आई का हुआ टेस्ट

डॉक्टर विवेक के इमरजेंसी में भर्ती होने की जानकारी मिलते ही संस्थान के सीनियर डॉक्टर मौके पर पहुंचे। लोहिया संस्थान के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट को भी इलाज के लिए मौके ऑयर बुलाया गया। सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में डॉक्टर विवेक की ECG और ट्रॉप-आई जांच कराई गई लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसी बीच इमरजेंसी में ही इलाज के दौरान डॉ० विवेक ने दम तोड़ दिया।

बीते 5 साल से डायबिटीज से जंग लड़ रहे थे 2018 बैच के पास आउट डॉ. विवेक

मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टर विवेक कुमार पांडे बीते 5 से 6 सालों से डायबिटीज जैसी समस्या से जूझ रहे थे, उन्हें भारी भरकम दवाओं के सेवन के बावजूद अनकंट्रोल शुगर की हमेशा शिकायत बनी रहती थी। मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टर विवेक कुमार पांडे 2018 बैच के MBBS पासआउट थे और लोहिया संस्थान में इंटर्न के रूप में कार्यरत थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story