Lucknow News: पर्यटकों के लिए खास मौका ! IRCTC ने लांच किया अंडमान टूर पैकेज, हवाई यात्रा और कितना होगा खर्चा, पूरी डिटेल

IRCTC Tour 2025: आईआरसीटीसी के लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए एक विशेष अंडमान हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया गया है।

Virat Sharma
Published on: 22 Aug 2025 3:37 PM IST
Lucknow News: पर्यटकों के लिए खास मौका ! IRCTC ने लांच किया अंडमान टूर पैकेज, हवाई यात्रा और कितना होगा खर्चा, पूरी डिटेल
X

IRCTC ने लांच किया अंडमान टूर पैकेज, हवाई यात्रा और कितना होगा खर्चा   (photo: social media )

IRCTC Tour 2025: भारतीय रेलवे की सहायक इकाई इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड जो कि रेल मंत्रालय के अधीन एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में, आईआरसीटीसी के लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए एक विशेष अंडमान हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया गया है। यह टूर 06 रात और 7 दिन का होगा, जिसकी शुरुआत 11 सितंबर 2025 से होगी और यह यात्रा 17 सितंबर 2025 तक चलेगी।

अंडमान टूर की प्रमुख विशेषताएं

इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर तक की आवागमन की सुविधा फ्लाइट से प्रदान की जाएगी, जिसमें कोलकाता एयरपोर्ट पर हॉल्ट रहेगा। यात्रा के दौरान खानपान और ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई है, जिसमें यात्रियों को तीन सितारा होटलों में ठहराया जाएगा।

पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल हैं

पोर्ट ब्लेयर:

कॉर्बिन्स कोव बीच

सेल्युलर जेल

लाइट एंड साउंड शो

रॉस द्वीप

उत्तरी खाड़ी द्वीप

हेवलॉक द्वीप:

कालापत्थर समुद्र तट

राधा नगर समुद्र तट

नील द्वीप:

लखमनपुर समुद्र तट

प्राकृतिक पुल

भरतपुर समुद्र तट

पैकेज की कीमतें:

एक व्यक्ति के एकल ठहराव पर: 70,300 प्रति व्यक्ति

दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर: 56,500 प्रति व्यक्ति

तीन व्यक्तियों के साथ ठहरने पर: 55,900 प्रति व्यक्ति

बच्चों के लिए (माता-पिता के साथ):

बेड सहित: 51,000

बेड के बिना: 47,500

इस पैकेज के अंतर्गत एलटीसी (LTC) की सुविधा भी उपलब्ध है।

यह है बुकिंग प्रक्रिया

इस अंडमान टूर पैकेज की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी के लखनऊ स्थित पर्यटन भवन, गोमती नगर कार्यालय में जाकर या फिर आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

इस रोमांचक और शानदार टूर पैकेज के माध्यम से आईआरसीटीसी न केवल यात्रियों को एक अविस्मरणीय अनुभव देने जा रहा है, बल्कि भारत के दूर-दराज के पर्यटन स्थलों को भी मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक अहम कदम उठा रहा है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!