काजल अग्रवाल ने किया लखनऊ के अशियाना में हेयर मास्टर्स लक्ज़री सैलून का उद्घाटन

Lucknow News: लखनऊ में काजल अग्रवाल ने हेयर मास्टर्स लक्ज़री सैलून का उद्घाटन किया, शहर में नई सौंदर्य और ग्रूमिंग स्टैंडर्ड्स की शुरुआत।

Newstrack          -         Network
Published on: 27 Sept 2025 10:42 PM IST (Updated on: 27 Sept 2025 10:43 PM IST)
काजल अग्रवाल ने किया लखनऊ के अशियाना में हेयर मास्टर्स लक्ज़री सैलून का उद्घाटन
X

Lucknow News: लखनऊ की लक्ज़री और ग्लैमर से भरपूर दुनिया में एक नया अध्याय जुड़ गया है। प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने शनिवार को शहर के अशियाना क्षेत्र में हेयर मास्टर्स लक्ज़री सैलून का भव्य उद्घाटन किया। यह उद्घाटन समारोह ब्रांड की लखनऊ में गहराती मौजूदगी और स्थानीय सौंदर्य प्रेमियों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

2014 में दिल्ली के एक छोटे से बेसमेंट से शुरू हुआ था सफरहेयर मास्टर्स की कहानी 2014 में दिल्ली के एक बेसमेंट से शुरू हुई थी। एक दशक में यह ब्रांड ₹150 करोड़ का विशाल व्यवसाय बन चुका है। अब लखनऊ में अपनी शानदार मौजूदगी के साथ, हेयर मास्टर्स का उद्देश्य शहर में सौंदर्य और ग्रूमिंग के नए मानक स्थापित करना है।

खूबसूरती को देखभाल की जरूरत होती है: काजल अग्रवाल

इस खास मौके पर अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने कहा कि भारत के बेहतरीन सैलून में से एक का उद्घाटन करने का अवसर पाकर मैं बेहद खुश हूँ। मुझे लखनऊ हमेशा से बहुत पसंद है, जब भी यहाँ आती हूँ, मुझे लगता है कि मैं यहीं की हूँ। इस शहर की खूबसूरती, संस्कृति, खानपान और यहाँ की गर्मजोशी बेमिसाल है। खूबसूरती को देखभाल की ज़रूरत होती है और देखभाल के लिए हेयर मास्टर्स सैलून है।

वहीं मृगना ने कहा कि लखनऊ एक स्टाइलिश और परिष्कृत शहर है, जहाँ लक्ज़री अनुभवों की मांग लगातार बढ़ रही है। अशियाना में एक सच्चे लक्ज़री ग्रूमिंग डेस्टिनेशन की जरूरत थी। देवयानी यादव ने कहा कि हमने एक ऐसी जगह बनाने का संकल्प लिया है, जहाँ लोग न सिर्फ सुंदर दिखें बल्कि खुद को महत्व भी महसूस करें। साथ ही हम स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


नेतृत्व की मौजूदगी ने बढ़ाई रौनक

इस अवसर पर हेयर मास्टर्स इंडिया के राष्ट्रीय और लखनऊ टीम के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे:

डेनिश बत्रा – संस्थापक, हेयर मास्टर्स इंडिया

आशीष बत्रा – डायरेक्टर

पूरवा बत्रा – सह-संस्थापक

आनंददीप सिंह – डायरेक्टर

विनय यादव – डायरेक्टर, लखनऊ

उत्कर्ष गोयल – डायरेक्टर, लखनऊ

नवाबी शहर को मिला एक नया लक्ज़री ग्रूमिंग डेस्टिनेशन

अशियाना में हेयर मास्टर्स की यह नई शाखा लखनऊवासियों को प्रीमियम ब्यूटी सर्विसेज, प्रशिक्षित स्टाफ, और सुकूनभरा माहौल देने का वादा करती है। यह सैलून ना सिर्फ ग्रूमिंग का केंद्र होगा, बल्कि लखनऊ की परंपरा और आधुनिकता का मेल भी पेश करेगा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!