×

Lucknow News: केजीएमयू के दन्त संकाय में छात्रों ने दिखाए अपने शोध

Lucknow Kgmu News: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय व लखनऊ की इंडियन सोसाइटी ऑफ प्रोस्थोडोंटिक्स-रेस्टोरेटिव-पैरीयोडोंटिक्स का 15वां राष्ट्रीय सम्मेलन रविवार को समाप्त हुआ।

Shubham Pratap Singh
Published on: 13 July 2025 8:17 PM IST
Lucknow News: केजीएमयू के दन्त संकाय में छात्रों ने दिखाए अपने शोध
X

Lucknow News: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) व लखनऊ की इंडियन सोसाइटी ऑफ प्रोस्थोडोंटिक्स-रेस्टोरेटिव-पैरीयोडोंटिक्स (ISPRP) का 15वां राष्ट्रीय सम्मेलन रविवार को समाप्त हुआ। इसमें देशभर से आए विशेषज्ञ और छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें उन्होंने तकनीकी नवाचार और आपसी समन्वय को आगे बढ़ाने के तरीके को समझा।

ऑर्गनाइजिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. पूरन चंद ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य केंद्र नई उभरती तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), 3D प्रिंटिंग और डिजिटल वर्कफ्लो पर केंद्रित था।डॉ.कमलेश्वर सिंह व डॉ. सुनीत जुरेल ने बयान में बताया कि एआई में रिसर्च से आधुनिक दंत चिकित्सा में तेजी से परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इसमें तेजी से साथ ही निदान, सटीकता, उपचार योजना और कस्टमाइज्ड प्रोस्थेसिस को भी नए रास्ते मिल रहे हैं।

छात्रों के शोध

इस सम्मेलन में छात्रों ने अपने शोध कार्य को दिखाया। जिसमें पुनर्योजी प्रक्रियाएं, बायोमैटेरियल्स और डिजिटल ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल शामिल थे। पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ.आशीता विजेता रहीं, जबकि पेपर प्रेजेंटेशन में डॉ.यांगचिन और डॉ.बिंदु। डॉ. भास्कर अग्रवाल ने वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति औषधीय पौधों एवं घरेलू उपचार से दांतो को मज़बूत तथा स्वस्थ रखने के तरीके को बताया। आयोजन में समिति के डॉ.बलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ.सुनीत कुमार जुरेल, डॉ.एम.रघुवर दयाल सिंह, डॉ.प्रोमिला वर्मा, डॉ.नंदलाल, डॉ.हुसबाना, डॉ.भास्कर,डॉ. कमलेश्वर, डॉ.रिधम,डॉ. निशी मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!