×

Varanasi News: विज्ञान के छात्रों के लिए टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन

Varanasi News: इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी थे, जिन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से टैबलेट प्रदान किये।

Newstrack Network
Published on: 9 July 2025 7:16 PM IST
Varanasi News: विज्ञान के छात्रों के लिए टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन
X

विज्ञान के छात्र-छात्राओं को टैब्लेट वितरण समारोह का भब्य आयोजन  (photo; social media )

Varanasi News: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विज्ञान संस्थान के महामना सभागार में आज विज्ञान के छात्र-छात्राओं को टैब्लेट वितरण समारोह का आयोजन हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया की चुनौतियों के मद्देनजर युवाओं को डिजिटली सशक्त करने के उद्देश्य से यह योजना प्रारम्भ की गयी है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी थे, जिन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने हाथों से टैबलेट प्रदान किये। यह वितरण समारोह प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत प्राप्त 277 टैब्लेट को लेकर आयोजित था। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए युवाओं और छात्रों को बचपन की कहानी सुनाते हुए कहा कि जिस तरह शिक्षिका द्वारा खारिज किये जाने के बावजूद आइंस्टाइन की मान ने उनकी मेधा को तराशा, उसी तर्ज पर महामना की धरती का प्रत्येक विद्यार्थी न सिर्फ मेधावी है, अपितु राष्ट्र के लिए पूर्ण समर्पित है।

डिजिटल दुनिया लगातार विस्तार कर रही

उन्होंने कहा कि आज के समय में डिजिटल दुनिया लगातार विस्तार कर रही है और ऐसे में प्रत्येक विद्यार्थी के हाथ में उसकी चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए टैबलेट का होना अत्यावश्यक है, यह राष्ट-निर्माण के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। युवाओं को आधुनिक संचार व तकनिकी के सार्थक उपयोग के लिए उत्साहित एवं प्रेरित करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की युवाओं छात्रों के प्रति कटिबद्धता पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर संस्थान की छात्र-सलाहकार प्रोफ़ेसर मधु तापड़िया ने डिजिटल क्रान्ति से उत्पन्न हो रही प्रतिस्पर्धा को लेकर प्रत्येक छात्र को इसके समस्त पहलुओं से परिचित रहने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि इस टैब्लेट का बहुआयामी उपयोग उनके लिए इस चुनौती को सरल बनाएगा। अभी भी देश में एक बड़ी जनसंख्या डिजिटल संसार से अनभिज्ञ है और बीएचयू के विद्यार्थियों का ये कर्तव्य है कि वे उनलोगों को डिजिटल क्षमताओं और प्रभावों से अवगत व जागरूक कराएं, ताकि वे तेजी से बदल रही इस दुनिया में वे सतर्क रहें, धोखा न खाएं, अपितु इसका लाभ उठाने में सक्षम हों।j अपने सम्बोधन में संकाय प्रमुख प्रोफ़ेसर राजेश श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान करने हेतु प्रदेश सरकार का धन्यवाद दिया और कहा कि इससे युवाओं का मनोबल बढ़ेगा और वे अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर बेहतर तैयारी कर सकेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत में छात्र-सलाहकार प्रोफ़ेसर मधु तापड़िया ने मुख्य-अतिथि को पुष्पगुच्छ प्रदान कर विज्ञान-संस्थान की ओर से उनका स्वागत किया और विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व से अवगत कराया। तत्पश्चात कुलगीत के उपरांत टैबलेट वितरण कार्यक्रम आरम्भ हुआ। विद्यार्थियों में इसको लेकर प्रसन्नता थी और वे प्रदेश सरकार की इस योजना की प्रशंसा करते नजर आये। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!