TRENDING TAGS :
Varanasi News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 'एक कार्ड, एक विश्वविद्यालय' योजना की शुरुआत, RFID तकनीक से बनेगा स्मार्ट कैंपस
Varanasi News: नए RFID कार्ड से छात्रों और कर्मचारियों को डिजिटल उपस्थिति, पुस्तक निर्गमन और वापसी प्रक्रिया में आसानी मिलेगी।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 'एक कार्ड, एक विश्वविद्यालय' योजना की शुरुआत, RFID तकनीक से बनेगा स्मार्ट कैंपस (Photo- Newstrack)
Varanasi News: वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने 'एक कार्ड, एक विश्वविद्यालय' की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में RFID तकनीक युक्त स्मार्ट आईडी कार्ड की शुरुआत की है। इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सयाजीराव गायकवाड़ केंद्रीय ग्रंथालय में लागू किया गया है।
डिजिटल उपस्थिति की हुई व्यवस्था
नए RFID कार्ड से छात्रों और कर्मचारियों को डिजिटल उपस्थिति, पुस्तक निर्गमन और वापसी प्रक्रिया में आसानी मिलेगी। कार्ड को टर्मिनल पर टैप करते ही उपस्थिति दर्ज हो जाएगी, जिससे मैनुअल एंट्री और रजिस्टर की आवश्यकता खत्म हो जाएगी। साथ ही, पुस्तक की उपलब्धता और स्थान की जानकारी भी कार्डधारकों को सहजता से प्राप्त होगी।
ग्रंथालयाध्यक्ष डॉ. डी.के. सिंह ने बताया कि बीएचयू देश का पहला ऐसा संस्थान है, जहां 16 लाख से अधिक पुस्तकों वाले विशाल पुस्तकालय में RFID तकनीक लागू की गई है। इस ग्रंथालय में 36,000 से अधिक उपयोगकर्ता, हजारों दुर्लभ पांडुलिपियां और शोध सामग्रियां हैं। आने वाले समय में इस तकनीक का विस्तार विश्वविद्यालय के सभी संस्थानों, विभागों और पुस्तकालयों में किया जाएगा।
एकीकृत डिजिटल पहचान
छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने बताया कि RFID कार्ड भविष्य में हेल्थ डायरी, खेल सुविधाओं, स्विमिंग पूल, और उपस्थिति प्रबंधन जैसे विभिन्न कार्यों से जोड़ा जाएगा। इससे छात्रों को एकीकृत डिजिटल पहचान प्राप्त होगी, जिससे अनेक कार्डों की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।
यह पहल बीएचयू को एक स्मार्ट और टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड कैम्पस की दिशा में आगे ले जाती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!