TRENDING TAGS :
Lucknow News : जमघट पर आसमान में उड़ी खुशियों की पतंगें, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और दिनेश शर्मा ने भी लूटे पतंगबाजी के रंग
Lucknow News : लखनऊ में जमघट पर्व पर रंगबिरंगी पतंगों संग जश्न, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व दिनेश शर्मा ने भी की पतंगबाजी में शिरकत
Lucknow kite festival ( Image - Credit- Newstrack)
Lucknow News : राजधानी में पारंपरिक जमघट पर्व के अवसर पर बुधवार को आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से जगमगा उठा। इस मौके पर लखनऊ में भव्य पतंगबाजी आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी शिरकत की। दोनों नेताओं ने पतंग उड़ाकर न सिर्फ परंपरा का आनंद लिया बल्कि लोगों को इस सांस्कृतिक विरासत को संजोने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में लखनऊ के एक दर्जन से अधिक काइट क्लबों ने हिस्सा लिया। शहर के विभिन्न इलाकों से पतंग प्रेमी एकत्र हुए। इस मौके पर हर उम्र के लोगों में उत्साह देखने लायक था। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने पतंग उड़ाने का भरपूर आनंद लिया।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जमघट पर्व लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब और सामाजिक एकता का प्रतीक है। यह परंपरा लोगों को जोड़ने का काम करती है। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि पतंगबाजी केवल मनोरंजन नहीं बल्कि पुरातन संस्कृति से जुड़ी एक जीवंत कला है जिसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना जरूरी है।
काइट क्लबों ने भी विभिन्न डिजाइनों और विषयों पर आधारित पतंगें प्रदर्शित कीं, जिनमें राष्ट्रभक्ति, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक संदेशों की झलक दिखी। आयोजन स्थल पर संगीत, मिठाइयों और पारंपरिक व्यंजनों के साथ एक उत्सव जैसा माहौल रहा। लखनऊ का आसमान पूरे दिन रंगों और खुशियों से सराबोर रहा। जैसे-जैसे सूरज ढला, हवा में लहराती पतंगों ने इस पारंपरिक उत्सव को और भी यादगार बना दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!