TRENDING TAGS :
बलरामपुर में जुलूस-ए-मुहम्मदी निकला, धार्मिक झंडे के साथ तिरंगा भी लहराया
Balrampur News: बलरामपुर में जुलूस-ए-मुहम्मदी में तिरंगे संग दिखी गंगा-जमुनी तहजीब
Balrampur News
Balrampur News: बलरामपुर में शुक्रवार को बारह रबीउल अव्वल के अवसर पर नगर में जुलूस-ए-मुहम्मदी बड़े ही हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया। मुस्लिम समुदाय के इस पर्व को लेकर सुबह से ही शहर का माहौल खुशनुमा रहा। हालांकि कई बार पहले से तय नियमों के उल्लंघन की झलक भी दिखी और कुछ स्थानों पर तेज ध्वनि वाले डीजे बजते नजर आए। बावजूद इसके जुलूस का संपूर्ण आयोजन शांति और भाईचारे के माहौल में सम्पन्न हुआ।
जुलूस की सबसे खास और आकर्षक झलक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की अगुवाई रही। तिरंगे के साथ हजारों युवाओं ने हरे झंडे और परचम थामे पूरे जोश और आस्था के साथ भागीदारी की। युवाओं का यह उत्साह नगरवासियों को गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश देता दिखा। लोगों ने कहा कि यह जुलूस न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में आपसी एकता और भाईचारे को भी मजबूती प्रदान करता है।अंजुमन कमेटियों की ओर से आयोजित यह जुलूस नौशहरा मोहल्ले की बड़ी ईदगाह से प्रारंभ हुआ। इसके बाद यह शहर के मुख्य मार्गों वीर विनय चौराहा, चौक बाजार और मेजर चौराहा से गुजरता हुआ एमपीपी कॉलेज पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से भारी संख्या में लोगों की भागीदारी रही। पूरे रास्ते पर जगह-जगह स्वागत, शरबत और जलपान की व्यवस्था की गई, जिससे लोगों का उत्साह और बढ़ गया।जुलूस को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। भीड़ नियंत्रण के लिए यातायात को कई स्थानों पर डायवर्ट किया गया। मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस बल तैनात किया गया।
अधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे।कड़ी सुरक्षा और व्यवस्थाओं के बीच जुलूस सकुशल और शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान नगर में सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का अद्भुत नजारा दिखाई दिया। तिरंगा थामे युवाओं ने जहां राष्ट्रीय ध्वज की शान बढ़ाई और तिरंगा का जलवा कायम रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!