TRENDING TAGS :
बलरामपुर में बारह रबी-उल-अव्वल की धूम, जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर उत्साह, घरों से लेकर दुकानों तक जगमग
Balrampur News: बलरामपुर में बारह रबी-उल-अव्वल को लेकर रौनक का माहौल देखने को मिल रहा है।
Balrampur News
Balrampur News: बलरामपुर जनपद में गुरुवार शाम से ही बारह रबी-उल-अव्वल को लेकर रौनक का माहौल देखने को मिल रहा है। मुस्लिम समुदाय पैगंबर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश को पूरे अकीदत और श्रद्धा के साथ मनाने की तैयारियों में जुटा है। पर्व की पूर्व संध्या पर नगर की मस्जिदों, घरों, दुकानों और मुख्य मार्गों को रंगीन झालरों, लाइटों और फूलों से सजाया गया। रोशनी से जगमगाते बाजार और गलियां जश्न-ए-ईद-मिलादुन्नबी की तस्वीर बयां कर रही हैं।
इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख को पूरी दुनिया में पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन बड़े ही अकीदत के साथ मनाया जाता है। इसी क्रम में शुक्रवार पांच सितंबर को बलरामपुर नगर में भी जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। इस जुलूस के स्वागत के लिए वीर विनय चौराहे सहित कई स्थानों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। पूरे बाजार को आकर्षक सजावट के साथ तैयार किया गया है, ताकि जुलूस का इस्तकबाल भव्य तरीके से किया जा सके।शहर मुफ्ती मौलाना मसीह अहमद कादरी ने कहा कि हम ऐसे पैगंबर की यौमे पैदाइश मना रहे हैं जिन्होंने पूरी दुनिया को शांति, भाईचारे और इंसानियत का पैगाम दिया। उन्होंने समुदाय के लोगों से अपील की कि जुलूस के दौरान अमन और सौहार्द की मिसाल पेश करें और किसी भी तरह का ऐसा कदम न उठाएं जिससे समाज के दूसरे वर्ग को असुविधा हो। यही पैगंबर मोहम्मद साहब की असली शिक्षा और पैगाम है।
मुफ्ती ने बताया कि जुलूस-ए-मोहम्मदी शुक्रवार की सुबह सात बजे मोहल्ला नौशहरा स्थित बड़ी ईदगाह से उलेमाओं की अगुवाई में शुरू होगा। नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए यह जुलूस मुख्य स्थानों पर पहुंचेगा। जुलूस के दौरान प्रशासन और आयोजकों की ओर से विशेष एहतियात बरतने की व्यवस्था की गई है। भीड़-भाड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती के साथ यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है।उन्होंने स्पष्ट किया कि जुलूस में डीजे के प्रयोग पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। आयोजन का उद्देश्य केवल शांति और भाईचारे का संदेश देना है। बारह रबी-उल-अव्वल को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल है और समुदाय के लोग सुबह से ही इस धार्मिक पर्व में शामिल होने को आतुर दिखाई दे रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!