सरहद के हीरो अब पतंगों पर: इस जमघट सिंदूर की शान, बेटियां चूमेंगी आसमान

पतंगों ने सुनाया शौर्यगीत, लखनऊ में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर बनी पतंगें बता रही हैं भारत की बेटियों की बहादुरी की कहानी।

Ashutosh Tripathi
Published on: 18 Oct 2025 8:57 PM IST (Updated on: 18 Oct 2025 9:07 PM IST)
सरहद के हीरो अब पतंगों पर: इस जमघट सिंदूर की शान,  बेटियां चूमेंगी आसमान
X

Lucknow News: इस दिवाली राजधानी का आसमान सिर्फ रोशनी से नहीं, बल्कि देशभक्ति के रंगों से भी जगमगा उठा है। लखनऊ के फूलबाग इलाके में जब लोग दीपों की खरीदारी में व्यस्त हैं, वहीं एक दुकान पर देशभक्ति का जज़्बा लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। पिछले 35 सालों से पतंग बनाने का काम कर रहे सलमान इस बार कुछ अलग कर दिखाने की ठान चुके हैं। उन्होंने दीपावली के अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित खास पतंगें तैयार की हैं, जो इन दिनों पतंग प्रेमियों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

सलमान ने बताया कि जब टीवी पर ऑपरेशन सिंदूर देखा, तो लगा कि यह सिर्फ सेना का नहीं, बल्कि हर भारतीय के गर्व का प्रतीक है, और मैंने इसी सोच के साथ ऐसी पतंगें तैयार कीं, जिन पर भारतीय सेना और वायुसेना की वीरता को दिखाया गया है।


कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका के नाम पर पतंग

सलमान ने अपनी पतंगों में ऑपरेशन सिंदूर की असली हीरो कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीरें भी शामिल की हैं। सलमान का कहना है कि देश के लिए जान की बाज़ी लगाने वाले हमारे सैनिक असली नायक हैं। मैंने कर्नल सोफिया और व्योमिका सिंह पर पतंगें इसलिए बनाई हैं ताकि लोग जानें कि भारत की बेटियां भी अब सरहदों पर उतनी ही बहादुरी से डटी हैं, जितने हमारे वीर जवान।

दुकान पर इन पतंगों की जबरदस्त मांग है। लोग दूर-दूर से आकर इन्हें खरीद रहे हैं। सलमान बताते हैं कि इस बार सबसे ज़्यादा बिकने वाली पतंग यही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम वाली है। बच्चे से लेकर बुज़ुर्ग तक, हर कोई इस देशभक्ति के जज़्बे से जुड़ना चाहता है।


सलमान का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की ताकत और आत्मविश्वास दोनों बढ़े हैं। उसी भावना को दिखाने के लिए मैंने अपनी पतंगों में देशभक्ति का रंग भरा है।

इस बार दिवाली पर जब आसमान में ये पतंगें उड़ेंगी, तो केवल दीपों की चमक ही नहीं, बल्कि भारत के पराक्रम, गौरव और देशप्रेम की चमक भी चारों ओर बिखरती दिखेगी। लखनऊ का आसमान इस बार सचमुच देशभक्ति के रंगों से रंगा नजर आ रहा है।







1 / 6
Your Score0/ 6
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!