Lucknow News: जमघट की रौनक से सजा आसमान, पतंग की दुकानों पर जमकर हुई खरीदारी

Lucknow News: लखनऊ में जमघट की तैयारी जोरों पर है। हुसैनगंज में पतंगों की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी, ऑपरेशन सिंदूर थीम वाली पतंगों की सबसे ज्यादा मांग।

Ashutosh Tripathi
Published on: 21 Oct 2025 3:43 PM IST
Deepawali jamghat-patang-shopping-2025 in lucknow
X

जमघट की रौनक से सजा आसमान, पतंग की दुकानों पर जमकर हुई खरीदारी (Photo- Newstrack)

Lucknow News: लखनऊ। दीपावली के बाद शहर में जमघट की तैयारी जोर पकड़ चुकी है। लखनऊ के हुसैनगंज चौराहे पर मंगलवार को पतंगों की खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बच्चे हों या बड़े, सभी के चेहरों पर पतंग उड़ाने का उत्साह साफ झलक रहा था। दुकानों पर तरह-तरह की रंग-बिरंगी पतंगें, मांझे और चरखियां लोगों का ध्यान खींच रही थीं।


ऑपरेशन सिंदूर थीम वाली पतंगों की डिमांड

हर साल की तरह इस बार भी हुसैनगंज का इलाका पतंगबाजी का केंद्र बन गया है। दुकानदार बताते हैं कि इस बार ऑपरेशन सिंदूर थीम वाली पतंगों की सबसे ज्यादा मांग है। कुछ दुकानों पर बॉलीवुड और कार्टून कैरेक्टर वाली पतंगें भी बच्चों को खूब लुभा रही हैं।


दुकानदार नसीम अहमद बताते हैं कि दीपावली के अगले दिन से ही बिक्री शुरू हो जाती है, लेकिन जमघट की पूर्व संध्या पर रौनक अपने चरम पर होती है। उन्होंने बताया कि लोग दर्जनों की संख्या में पतंगें खरीद रहे हैं, साथ ही मांझे के नए डिजाइन और मजबूत धागों की भी खूब मांग है।


जमघाट और पतंगबाजी

हुसैनगंज, चौक, और अमीनाबाद के बाजारों में जमघाट के अवसर पर खास तैयारियां की गई हैं। कई परिवार पतंग उड़ाने को पारंपरिक आनंद का हिस्सा मानते हैं आसमान में उड़ती पतंगें एक बार फिर पुराने लखनऊ की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करने को तैयार हैं। जमघाट सिर्फ पतंगबाजी नहीं, बल्कि मिलन और खुशियों का त्योहार है, जो हर साल लखनऊ के आसमान को रंगों और उल्लास से भर देता है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!