TRENDING TAGS :
नैमिष नगर योजना को जमीन पर उतारने की तैयारी, गांव में लोगों के साथ एलडीए अधिकारी कर रहे बैठक
Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने किसानों से बातचीत शुरू की है। बुधवार को एलडीए की टीम ने बीकेटी तहसील के पुरवा गांव में किसानों के साथ बैठक की है। उसमें भूमि अधिग्रहण पर सहमति बनाने के लिए चर्चा हुई।
Naimish Nagar Yojana Lucknow (Photo: Social Media)
Lucknow News: सीतापुर रोड पर नैमिष नगर योजना को जमीन पर उतारने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने किसानों से बातचीत शुरू कर दी है। बुधवार को एलडीए की एक टीम ने बीकेटी तहसील के पुरवा गांव में किसानों के साथ बैठक की है। उसमें भूमि अधिग्रहण पर सहमति बनाने के लिए चर्चा हुई। संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि बैनामे के 7 से 10 दिनों के भीतर मुआवजे की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी।
सहमति से होगा भूमि अधिग्रहण
इस बैठक की अध्यक्षता एलडीए के संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने की। इसमें तहसीलदार-अर्जन हेमचंद्र तिवारी, तहसीलदार-बीकेटी शरद सिंह, पुरवा ग्राम प्रधान और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में किसानों को बताया गया कि जमीन का अधिग्रहण उनकी सहमति से किया जाएगा। इसके लिए किसानों को फॉर्म भी बांटे गए, जिस पर कई किसानों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। ज़ोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि जल्द ही ज़मीन की रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने कहा कि बैनामे के 7 से 10 दिनों के भीतर मुआवजे की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी।
सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा
उन्होंने स्पष्ट किया कि जो पुराने घर या आबादी वाले हिस्से हैं, उन्हें योजना से अलग रखा जाएगा व नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। किसानों को जमीन का मुआवजा डीएम सर्किल रेट की बढ़ी हुई दरों के हिसाब से दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्किल रेट का 4 गुना और शहरी क्षेत्रों में दो गुना होगा। नैमिष नगर योजना से किसानों और उनके परिवारों को सीधा फायदा होगा। इस योजना के तहत गांवों में भी विकास कार्य कराए जाएंगे, जिसमें सड़क, पानी निकासी, खेल का मैदान, बारात घर, स्कूल, पार्क और स्वास्थ्य केंद्र जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह योजना उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और लॉजिस्टिक सेक्टर में बड़ा बदलाव लाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


