LDA से घर बैठे मिलेगी नक्शे की एनओसी, शुरू हुई डिजिटल व्यवस्था

Lucknow News: एलडीए सिर्फ अपने विभागों से जारी होने वाली एनओसी ही नहीं, बल्कि तहसील और जलकल विभाग से मिलने वाली एनओसी की ट्रैकिंग करेगा।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 18 Sept 2025 9:25 PM IST
LDA से घर बैठे मिलेगी नक्शे की एनओसी, शुरू हुई  डिजिटल व्यवस्था
X

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने भवन निर्माण के नक्शे पास कराने की प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया है। अब लोगों को विभिन्न विभागों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेने के लिए महीनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और न ही विभागों के चक्कर लगाने होंगे। ये सभी एनओसी सीधे आवेदक के व्हाट्सएप नंबर पर भेजी जाएंगी। जिससे लखनऊ में घर बनाना और भी आसान हो गया है।

ईआरपी के माध्यम से तेज होगी प्रक्रिया

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि पहले लोगों को आवासीय और व्यावसायिक भवनों के नक्शे पास कराने के लिए नजूल, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट, सीलिंग, अर्जन, लैंड यूज और जलकल जैसे विभागों से NOC लेनी होती थी, जिसमें तीन-चार महीने लग जाते थे। इस प्रक्रिया से लोगों को काफी परेशानी होती थी। नई व्यवस्था के तहत कोई व्यक्ति नक्शे के लिए आवेदन करेगा, एलडीए द्वारा एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ERP) के माध्यम से एनओसी जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। संबंधित विभाग जैसे ही ईआरपी पर एनओसी को मंजूरी देंगे, वह अपने आप आवेदक के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दी जाएगी। इससे समय की बचत होगी, लोगों को दौड़-भाग से मुक्ति मिलेगी।

दूसरे विभागों की एनओसी होगी ट्रैक

एलडीए सिर्फ अपने विभागों से जारी होने वाली एनओसी ही नहीं, बल्कि तहसील और जलकल विभाग से मिलने वाली एनओसी की ट्रैकिंग करेगा। उपाध्यक्ष ने बताया कि एलडीए खुद विभागों से एनओसी प्राप्त कर आवेदक को उनके व्हाट्सएप नंबर पर उपलब्ध कराएगा। यदि आप लखनऊ में कोई जमीन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब उसका भू-उपयोग (Land Use) जानना बेहद आसान हो गया है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। एलडीए ने प्रक्रिया डिजिटल कर दी है। एलडीए की वेबसाइट ldalucknow.in पर जाकर सिटीजन सर्विस में रजिस्ट्रेशन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको जमीन से संबंधित दस्तावेज, खसरा डिटेल और लोकेशन देनी होगी। इसके तुरंत बाद जमीन के भू-उपयोग की जानकारी मिल जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!