लखनऊ एयरपोर्ट पर 2.49 करोड़ की ड्रग्स के साथ के साथ पकड़े गए दो तस्कर, बैग की स्कैनिंग में हुआ खुलासा

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बैंकाक से आए दो तस्करों को 2.49 करोड़ की ड्रग्स संग पकड़ा।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 Sept 2025 12:10 AM IST
लखनऊ एयरपोर्ट पर 2.49 करोड़ की ड्रग्स के साथ के साथ पकड़े गए दो तस्कर, बैग की स्कैनिंग में हुआ खुलासा
X

Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी का गढ़ साबित हुआ है। तेजी से हो रहे तस्करी के गैंग के खुलासे व तस्करों की गिरफ्तारी के बीच देर रात कस्टम अधिकारियों ने बैंकाक से एयर एशिया की फ्लाइट से आए दो युवकों को 2.49 करोड़ रुपए की हाई-क्वालिटी हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए तस्करों की पहचान आबिद मेमन और आमिर खान के रूप में हुई है। उनके ट्रॉली बैग की स्कैनिंग के दौरान 4.471 किलो ड्रग्स बरामद की गई। खास बात यह है कि 18 दिन पहले भी इसी रूट से दो थाई नागरिकों को 24 करोड़ की ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था। लगातार बढ़ रही ड्रग्स तस्करी ने एयरपोर्ट सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की सक्रियता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

कस्टम की सतर्कता से पकड़ी गई करोड़ों के ड्रग्स की खेप

एयर एशिया की फ्लाइट FD-146 से देर रात जैसे ही दोनों आरोपी लखनऊ पहुंचे, कस्टम टीम पहले से अलर्ट थी। मुखबिर की सूचना पर जब उनके ग्रे कलर के ट्रॉली बैग की एक्स-रे स्कैनिंग की गई तो प्लास्टिक कवर में पैक आठ पैकेट संदिग्ध पाए गए। जांच में सामने आया कि यह हाइड्रोपोनिक वीड है, जिसे गांजा की हाई-क्वालिटी किस्म माना जाता है। बरामद ड्रग्स का वजन 4 किलो 471 ग्राम निकला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.49 करोड़ बताई जा रही है। कस्टम विभाग ने दोनों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लगातार बढ़ रहा है बैंकाक-लखनऊ रूट पर ड्रग्स का नेटवर्क

महज 18 दिन पहले भी लखनऊ एयरपोर्ट पर दो थाई तस्करों को 24 करोड़ की ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था। लगातार हो रही इन गिरफ्तारियों से साफ है कि बैंकाक से लखनऊ तक ड्रग्स तस्करों का मजबूत नेटवर्क सक्रिय है। विशेषज्ञों का कहना है कि हाई-प्रोफाइल पार्टीज़ और नए ड्रग्स ट्रेंड की वजह से विदेशी तस्कर इस रूट को आसान टारगेट मान रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने अब इस पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी है। कस्टम विभाग का कहना है कि जल्द ही तस्करों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को तोड़ने के लिए खुफिया एजेंसियों के साथ साझा अभियान चलाया जाएगा।

नशे के सौदागरों पर सख्ती जरूरी

लखनऊ एयरपोर्ट पर बार-बार ड्रग्स खेप पकड़े जाने से साफ है कि राजधानी और आसपास का इलाका अब तस्करों के निशाने पर है। 2.49 करोड़ की ताजा खेप ने एक बार फिर सुरक्षा इंतजामों की परीक्षा ले ली है। विशेषज्ञ मानते हैं कि जब तक ड्रग्स की डिमांड को खत्म नहीं किया जाएगा, तब तक तस्करी पर लगाम लगाना मुश्किल होगा। अब देखना होगा कि कस्टम विभाग की कार्रवाई आगे जाकर इस गहरे नेटवर्क को कितना तोड़ पाती है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!