Lucknow News: लखनऊ पुलिस ने 33 लाख के गांजे के साथ 2 तस्कर किए गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल तक फैला तस्करी का नेटवर्क

Lucknow News: लखनऊ पुलिस ने कनौसी फ्लाईओवर के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 66.938 किलोग्राम अवैध गांजा, दो मोबाइल, दो आधार कार्ड और 3100 रुपये नकद बरामद किए गए। बरामद नशे की कीमत 33 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 21 Aug 2025 8:01 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow Police Bust Ganja Smuggling Racket Seize 66 Kg Worth 33 Lakh Two Arrested

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलग-अलग थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी के बढ़ते मामलों के बीच लखनऊ के की पुलिस टीम ऐसे तस्करों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। लगातार हो रही कार्रवाई के बीच लखनऊ की मानकनगर थाना पुलिस ने कनौसी फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान गुरुवार को दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान गांजा तस्करों के कब्जे से 66.938 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराज्यीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 33 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही दो मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड और 3100 नकद भी जब्त किए गए है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पश्चिम बंगाल से गांजा लाकर दिल्ली में सप्लाई करते थे।

कनौसी फ्लाईओवर ढलान के पास से हुई गिरफ्तारी

बताया जाता है कि मानकनगर पुलिस ने गुरुवार को कनौसी फ्लाईओवर ढलान के पास संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु चेकिंग के दौरान आजमगढ़ के रहने वाले 35 वर्षीय अनिल कुमार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले 34 वर्षीय प्रदीप मोदक नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से छह बैगों में भरा हुआ गांजा बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि इस तस्करी नेटवर्क के तार पूर्वी भारत से लेकर दिल्ली तक फैले हुए हैं।

गांजा तस्करी के लिए बस से जा रहे थे शातिर, चेकिंग में दबोचे गए

पुलिस की ओर से आरोपी तस्करों से हुई पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे पश्चिम बंगाल के न्यू कूच बिहार स्टेशन पर रामदरश नाम के गांजा सप्लायर से गांजा प्राप्त करते थे, जिसके बाद इसे दिल्ली में वसीम नाम के शख्स को सौंपते थे। तस्करों ने बताया कि इसके बदले में उन्हें मोटा मुनाफा मिलता था। इस बार ट्रेन लेट होने के कारण वे बस से जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया।

दो तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस

गिरफ्तार दोनों तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बरामद गांजे को सील कर विधिक प्रक्रिया पूरी की। अधिकारियों ने बताया कि रामदरश और वसीम की तलाश में टीमें भेजी गई हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और रूट की भी पड़ताल कर रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!