TRENDING TAGS :
Lucknow News: बैंकॉक से लौटे यात्री के पास मिले 2 पासपोर्ट! लखनऊ एयरपोर्ट पर जांच के दौरान पकड़ा गया शातिर, पुलिस ने भेजा जेल
Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर बैंकॉक से लौटे एक यात्री को फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया। देवरिया निवासी विनोद कुमार यादव के पास दो पासपोर्ट मिले, जिनमें जन्मतिथि और अन्य विवरण अलग-अलग थे। इमिग्रेशन जांच के बाद आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा।
Lucknow Airport Passenger from Bangkok Caught with Two Passports and Fake Birth Dates
Lucknow News: चौधरी चरणसिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट यानी लखनऊ एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन जांच के दौरान कभी तस्कर तो कभी अपराधी किस्म के लोग दबोच लिए जाते हैं, ऐसे में माना जाता है कि किसी भी देश से वापस लौटकर आपराधिक किस्म के लोग लखनऊ एयरपोर्ट की दहलीज पार नहीं कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर बुधवार रात देखने को मिला, जब बैंकॉक से एयर एशिया की फ्लाइट एफडी 146 से लौटे यात्री को इमिग्रेशन जांच के दौरान फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ लिया गया। जांच टीम ने पूछताछ के बाद आरोपी को सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, पुलिस ने जालसाज आरोपी को जेल भेज दिया।
बैंकॉक से लौटते ही एयरपोर्ट पर दो पासपोर्ट के साथ धरा गया आरोपी
बताया जाता है कि बुधवार देर रात लखनऊ एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन जांच के दौरान बैंकॉक से एयर एशिया की फ्लाइट एफडी 146 से पहुंचे विनोद कुमार यादव नाम के यात्री के पासपोर्ट की स्कैनिंग की गई। स्कैनिंग के दौरान संदिग्ध जानकारी सामने आने के बाद जांच टीम के होश उड़ गए। जांच में सामने आया कि आरोपी विनोद कुमार के पास एक नहीं बल्कि दो पासपोर्ट हैं। यह देखते ही इमिग्रेशन अधिकारियों ने विनोद कुमार को घेरे में लिया और गहन पूछताछ शुरू कर दी।
पासपोर्ट में यात्री की जन्मतिथि और विवरण में बड़ा अंतर
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यात्री विनोद के पास से बरामद हुए पहले पासपोर्ट में उसकी जन्मतिथि 24 फरवरी 1987 दर्ज थी, जबकि दूसरे पासपोर्ट में यह 9 मई 1973 लिखी हुई थी। इसके साथ ही दोनों दस्तावेजों में पिता का नाम, पता और अन्य जानकारियां भी मेल नहीं खा रही थीं। टीम की ओर से सख्ती से हुई पूछताछ के बाद आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने फर्जी कागजात लगाकर दूसरा पासपोर्ट बनवाया था।
इमिग्रेशन टीम ने आरोपी को किया सरोजनीनगर पुलिस के हवाले
इमिग्रेशन अधिकारियों ने नियमों के तहत यात्री को हिरासत में लेकर सरोजनी नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेज दिया। इस मामले के सामने आने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल किन-किन देशों में यात्रा के लिए किया और इसमें कोई एजेंट या गिरोह शामिल है या नहीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!