TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ पुलिस की बड़ी सफलता: 6 माह में गुम हुए 51 गुम मोबाइल फोन हुए बरामद, 12 लाख की रिकवरी
Lucknow News: बरामद मोबाइल बुधवार को वास्तविक धारकों को सौंपे गए, जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। खासकर युवाओं और छात्रों ने फोन वापस मिलने पर पुलिस का धन्यवाद किया और टीम की कार्यप्रणाली की सराहना की।
6 माह में गुम हुए 51 गुम मोबाइल फोन हुए बरामद (photo: social media )
Lucknow News: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के उत्तरी जोन में गुम हुए मोबाइल फोन अब अपने मालिकों के पास लौटने लगे हैं। बीते छह महीनों में खोए हुए 51 मोबाइल फ़ोन पुलिस उपायुक्त उत्तरी कार्यालय की सर्विलांस सेल ने बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर चलाई गई विशेष मुहिम का हिस्सा थी, जिसमें गुमशुदा मोबाइल की तलाश के लिए थानों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को तकनीकी निगरानी पर डाला गया। बरामद मोबाइल बुधवार को वास्तविक धारकों को सौंपे गए, जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। खासकर युवाओं और छात्रों ने फोन वापस मिलने पर पुलिस का धन्यवाद किया और टीम की कार्यप्रणाली की सराहना की।
सर्विलांस टीम की सटीक निगरानी और मेहनत का नतीजा
पुलिस उपायुक्त उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी और अपर पुलिस उपायुक्त जितेन्द्र कुमार दूबे के पर्वेक्षण में यह पूरी कार्रवाई सफलतापूर्वक अंजाम दी गई। निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह की अगुवाई में क्राइम सर्विलांस टीम ने लखनऊ व आसपास के जिलों से खोए हुए 51 मोबाइल फोन बरामद किए। 6 महीने की सतत मेहनत और तकनीकी विश्लेषण के बाद 51 बहुमूल्य मोबाइल फोनों को ढूंढ निकाला गया।
12 लाख की रिकवरी: नागरिकों को सौंपे गए मोबाइल
सभी बरामद मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को पुलिस उपायुक्त उत्तरी कार्यालय में बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान सौंपे गए। मोबाइल मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया। यह डिजिटल संपत्ति की सुरक्षा की दिशा में पुलिस का एक अच्छा प्रयास है, जिससे आम जनता के मन में भरोसा बढ़ा है।
छात्र-छात्राएं भी हुए खुश: राखी से पहले मिला मोबाइल
नेशनल पीजी कॉलेज की एक छात्रा, जिनका मोबाइल दो माह पहले इंजीनियरिंग कॉलेज के पास खो गया था, उन्हें राखी से पहले मोबाइल वापस मिला तो उनकी खुशी दोगुनी हो गई। वहीं, सिटी पब्लिक स्कूल के इंटर के छात्र ने बताया कि एक माह पहले खोया मोबाइल आज वापस मिला, जिससे वो बेहद उत्साहित हैं। छात्रों ने सर्विलांस सेल की तकनीकी दक्षता की सराहना की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!