TRENDING TAGS :
Maharajganj News: भारत-नेपाल सीमा पर थाईलैंड की महिला समेत दो कथित गाइड गिरफ्तार, अवैध घुसपैठ की साजिश नाकाम
Maharajganj News: सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते पगडंडी मार्ग से घुसपैठ की यह कोशिश विफल कर दी गई।
भारत-नेपाल सीमा पर थाईलैंड की महिला समेत दो कथित गाइड गिरफ्तार (photo: social media )
Maharajganj News: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर के समीप सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता मिली है। सीमा क्षेत्र के कुन्सेरवां गुरुद्वारा के पास से थाईलैंड की एक महिला को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते समय गिरफ्तार किया गया। इस मामले में स्थानीय क्षेत्र के दो युवक, जो कथित रूप से गाइड की भूमिका में थे, उन्हें भी मौके से दबोच लिया गया।
सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते पगडंडी मार्ग से घुसपैठ की यह कोशिश विफल कर दी गई। जांच में यह सामने आया है कि दोनों युवक थाईलैंड की महिला को नेपाल के रास्ते भारत में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश कराने का प्रयास कर रहे थे।
प्रशासन की सख्ती
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए महराजगंज के अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं और किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच खुफिया एजेंसियों के सहयोग से गहराई से की जा रही है, ताकि इस तरह के नेटवर्क को पूरी तरह बेनकाब किया जा सके।
सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी
सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि इस महिला का भारत में आने का मकसद क्या था और कहीं इसके पीछे कोई अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क या मानव तस्करी से जुड़ा गिरोह तो नहीं है।
गिरफ्तार विदेशी महिला सहित दोनों भारतीय गाइडों पर कार्रवाई
- गिरफ्तार महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
- वहीं दोनों भारतीय युवकों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 61(2) के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
- मौके से बरामद दस्तावेजों और मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!