TRENDING TAGS :
Lucknow: अलीगंज में सब्जी आढ़त के मुंशी पर बांके से हमला, CCTV में कैद हुई वारदात, इलाके में दहशत
Lucknow News: लखनऊ अलीगंज में सब्जी आढ़त के मुंशी पर तीन युवकों ने बांके से हमला किया, CCTV में वारदात कैद, इलाके में दहशत।
Lucknow News: लखनऊ के अलीगंज इलाके में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन युवकों ने एक सब्जी आढ़त पर काम करने वाले मुंशी पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस्मानपुर सेक्टर-K की है, जहां पान की दुकान पर खड़े आदित्य राजपूत पर अचानक बांके से वार किया गया। आरोपी उमेश, बच्चू और अशोक नाम के तीन युवक गालियां देते हुए आए और बिना किसी विवाद के हमला कर दिया। वारदात के बाद घायल आदित्य लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपी बांका लेकर भागते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
'सिर पर बार-बार वार किया गया, किसी तरह बचाई जान'- मां ने बताया दर्दनाक मंजर
घायल आदित्य की मां सुनीता देवी ने बताया कि उनका बेटा पूजा करने के बाद पान की दुकान पर गया था, तभी तीनों आरोपी पहुंचे और बेटे पर बांके से ताबड़तोड़ वार करने लगे। उन्होंने कहा कि आदित्य के सिर और शरीर पर कई जगह गहरी चोटें आईं, जबकि वारदात के बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मां ने आरोप लगाया कि ये तीनों युवक अक्सर इलाके में झगड़े और गाली-गलौज करते रहते हैं। घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है और लोगों ने रातभर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी
पीड़ित की तहरीर पर अलीगंज थाने में उमेश, बच्चू और अशोक के खिलाफ जानलेवा हमला व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर अलीगंज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। टीमों को संभावित ठिकानों पर भेजा गया है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, स्थानीय पार्षदों और व्यापारियों ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस गश्त की कमी के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!








