Lucknow News: लखनऊ में बंद घरों को निशाना बनाने वाले गिरोह को आशियाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, 35 लाख की चोरी का हुआ खुलासा

Lucknow News: ये गैंग घरों की रेकी करके ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्त में आए शातिर गैंग से पुलिस ने लगभग 35 लाख रुपए की कीमत के आभूषण, नगद और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

Hemendra Tripathi
Published on: 7 Aug 2025 5:47 PM IST
Lucknow News: लखनऊ में बंद घरों को निशाना बनाने वाले गिरोह को आशियाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, 35 लाख की चोरी का हुआ खुलासा
X

लखनऊ में बंद घरों को निशाना बनाने वाले गिरोह को आशियाना पुलिस ने किया गिरफ्तार  (photo; social  media )

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में त्योहार और छुट्टियों के दौरान सूने घरों में हो रही चोरियों से जुड़े अनवकों मामले सामने आते हैं। इन मामलों को लेकर लखनऊ पुलिस बेहद गंभीरता से लेते हुए शातिर चोरों की धड़पकड़ करती नजर आ रही है। इसी बीच राजधानी लखनऊ की आशियाना पुलिस व क्राइम टीम ने बन्द घरों को निशाना बनाने वाले एक सक्रिय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये गैंग घरों की रेकी करके ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। गिरफ्त में आए शातिर गैंग से पुलिस ने लगभग 35 लाख रुपए की कीमत के आभूषण, नगद और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

गिरफ्तारी के साथ लखनऊ की कई चोरियों का हुआ खुलासा, प्लान बनाते पकड़े गए शातिर

पुलिस टीम के अनुसार, ये चोरों का गिरोह लखीमपुर से आकर लखनऊ में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था और फिर चोरी का माल बेचकर धन अर्जित करता था। इस गिरफ़्तारी से आशियाना और गोमतीनगर थाना क्षेत्र की कई चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस टीम ने बताया कि सूचना मिली थी कि BBU विश्वविद्यालय की दीवार के पास कुछ संदिग्ध लोग चोरी की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी और वहां मौजूद सुधीर कश्यप, गौरव सिंह, मो० जिसान और नमित मिश्रा नाम के चार चोरों को एक काली स्प्लेंडर बाइक के साथ गिरफ्तार किया।

पूछताछ में कबूली चोरी की बात, कब्जे से माल बरामद

पुलिस की ओर से हुई पूछताछ में वे बाइक के जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाए और संतोषजनक जवाब भी नहीं दे सके। जिसके बाद सख्ती से पूछने पर उन्होंने ताला तोड़कर घरों में चोरी की कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में करीब 35 लाख का चोरी का माल बरामद किया। बताया जाता है कि गिरफ्तार हुआ गिरोह बीते लंबे समय से लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में चोरी की घटनाओं के लिए एक्टिव था।

बंद घरों की रेकी कर देते थे चोरी की वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार, शातिर चोरों के गिरोह का काम करने का तरीका बेहद योजनाबद्ध था। आरोपी पहले अपने टारगेट इलाकों में घूमकर सूने घरों की पहचान करते थे। वे त्योहारों, छुट्टियों या रात के वक्त बंद पड़े घरों में ताले तोड़कर घुसते और कीमती जेवरात व नकदी चुराते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये लोग चोरी का माल लखीमपुर और आसपास के जिलों में बेच देते थे। गिरोह द्वारा चोरी की गई वस्तुओं की अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये है, जिनमें सोने-चांदी के आभूषण, नगदी और अन्य कीमती सामान शामिल हैं।

सुधीर कश्यप निकला हिस्ट्रीशीटर, कई मुकदमे दर्ज

बताया जाता है कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी सुधीर कश्यप के खिलाफ अकेले लखीमपुर जिले के अलग अलग थानों में दर्जनभर से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में चोरी, लूट, गैंग एक्ट, अपहरण जैसी धाराएं शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ के आशियाना थाने में दर्ज दो मुकदमे तथा गोमतीनगर थाने में दर्ज 1 मुकदमे से जुड़े मामलों में इस गिरोह की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस बाकी गौरव सिंह, मो. जिसान और नमित मिश्रा नाम के अन्य तीनों आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी छानबीन कर रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!