TRENDING TAGS :
लखनऊ में बुद्धेश्वर मंदिर का तालाब बना 'मौत का कुंआ'! जहर देने से मरी कई क्विंटल मछलियां, आस्था पर हमला बताकर लोगों ने किया हंगामा
Lucknow News: तालाब में मछलियों की मौत की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह मछलियां पानी की सतह पर करीब 5 क्विंटल मरी हुई दिखाई दीं।
Lucknow News: लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र स्थित प्रतिष्ठित बुद्धेश्वर मंदिर परिसर में बने तालाब में जहर मिलने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते बुद्धेश्वर मंदिर का तालाब मौत की कुएं में तब्दील हो गया, जिसके चलते तालाब में मौजूद सैकड़ों नहीं, बल्कि कई क्विंटल मछलियां तड़प-तड़पकर मर गईं। यह भयावह दृश्य देखकर बुधवार को स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में गुस्सा भड़क उठा और वे सभी हंगामा करने लगे। उन्होंने इसे न सिर्फ प्राकृतिक जीवन की हत्या, बल्कि धार्मिक आस्था पर भी सीधा हमला करार दिया।
नगर निगम की टीम नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों ने खुद ही तालाब से बाहर निकालीं मछलियां
तालाब में मछलियों की मौत की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह मछलियां पानी की सतह पर करीब 5 क्विंटल मरी हुई दिखाई दीं। नगर निगम को कई बार सूचना दी गई, लेकिन न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही समय पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। मजबूर होकर लोगों ने खुद ही मरी मछलियों को तालाब से निकालना शुरू किया। मरी मछलियों को खाने से एक कुत्ते की भी मौत हो गई, जिससे इस जहरीली घटना की गंभीरता और भी बढ़ गई।
फेयरी टेल्स फाउंडेशन की अध्यक्ष ने प्रशासन पर खड़े किए सवाल
मौके पर पहुंचीं फेयरी टेल्स फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा ने बताया कि बीती रात करीब 8 बजे किसी ने जानबूझकर तालाब में जहर डाला। उन्होंने इसे शर्मनाक और चिंताजनक घटना बताया। नेहा ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। न कोई सुरक्षा व्यवस्था थी, न ही घटना के तुरंत बाद कोई मदद पहुंची। इससे साफ है कि सार्वजनिक स्थलों की निगरानी और पर्यावरणीय सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
तालाब ने जहर मिलाने वाले अज्ञात शख्स की तलाश में जुटी पुलिस
इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है। सूचना पर पहुंची पारा थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, तालाब में जहर डालने वाले अज्ञात शख्स की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कृत्य से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है, बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास भी चोटिल हुआ है। लोग अब इस घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!