TRENDING TAGS :
Lucknow News: छोटा इमामबाड़ा के गेट 6 करोड़ से चमकेगा, रिफा-ए-आम क्लब का भी होगा सौंदर्यीकरण
Lucknow News: LDA अध्यक्ष डॉ. रोशन जैकब के सामने पेश की गई कार्ययोजना में प्रस्तावों को मंजूरी मिली।
छोटा इमामबाड़ा के गेट 6 करोड़ से चमकेगा (photo: social media )
Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने शहर के दो प्रमुख स्थानों को नया रूप देने का फैसला किया है। करीब 6 करोड़ की लागत से ऐतिहासिक छोटा इमामबाड़ा के तीनों जर्जर हो चुके गेटों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। रिफा-ए-आम क्लब में विकास और सौंदर्यीकरण के काम कराए जाएंगे। बुधवार को एलडीए अध्यक्ष डॉ. रोशन जैकब के सामने पेश की गई कार्ययोजना में प्रस्तावों को मंजूरी मिली है।
रिफा-ए-आम क्लब में नई सुविधाएं
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि छोटा इमामबाड़ा शहर का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। इसके गेटों की खराब हालत को देखते हुए, इनका पुनरुद्धार स्मार्ट सिटी के बजट से किया जाएगा। छोटा इमामबाड़ा के अलावा, रिफा-ए-आम क्लब के चारों ओर 5 करोड़ की लागत से बाउंड्रीवॉल बनाकर परिसर को सुरक्षित किया जाएगा। क्लब के अंदर सिविल, बागवानी (हॉर्टिकल्चर) और लाइटिंग से जुड़े काम होंगे। ये सभी काम पूरे होने के बाद, शहर के लोग यहां मैरिज हॉल और कैफेटेरिया जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
गांधी भवन म्यूजियम भी होगा अपग्रेड
ऐतिहासिक छोटा इमामबाड़ा के तीनों जर्जर हो चुके गेटों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उसपर 6 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इस बैठक में एलडीए अध्यक्ष रोशन जैकब ने गांधी भवन स्थित म्यूजियम को अपग्रेड करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्राधिकरण की नैमिष नगर और वरुण विहार योजनाओं के लिए जमीन जुटाने के लिए मौके पर कैंप लगाकर किसानों से जमीनों की रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए है। इस बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, सचिव विवेक श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!