TRENDING TAGS :
लखनऊ में लाइन मरम्मत के दौरान संविदाकर्मी झुलसा, मौत, परिजनों के काटा हंगामा
Lucknow News: लाइन की चपेट में आने से एक संवदिाकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान धरौरा गांव निवासी गौरव यादव (22) के रूप में हुई है।
Lucknow Electrocution, Contract Worker Death
Lucknow News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक संवदिाकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान धरौरा गांव निवासी गौरव यादव (22) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गौरव लाइन मरम्मत के लिए पोल पर चढ़ा था। तभी बिना सूचना के बिजली चालू कर दी गई। जिससे वह बुरी तरह झुलसकर नीचे गिर पड़ा। उसकी मौत हो गई। युवक इटौंजा पावर हाउस में संविदा कर्मी के रूप में तैनात था।
निजी कंपनी के खिलाफ नारेबाजी
घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गौरव लाइन मरम्मत के लिए पोल पर चढ़ा था। तभी बिन सूचना के बिजली चालू कर दी गई। वह बुरी तरह झुलसकर नीचे गिर पड़ा। उसको तुरंत गंभीर हालत में सहकर्मी व ग्रामीण अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण पहुंच गए। जहां विभागीय अधिकारियों और निजी कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बिजली अधिकारी मौके पर पहुंचे परिजनों को शांत करवाया।
सुरक्षा उपकरण के बिना जानलेवा काम
गुस्साए परिजनों ने आरोप लगाया कि संविदा कर्मियों को बिना सुरक्षा उपकरण के जानलेवा काम कराया जाता है और विभाग लापरवाही बरती जाती है। परिजनों ने मृतक के आश्रित को नौकरी, उचित मुआवज़ा और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस बीच विभागीय अधिकारी घटना पर चुप्पी साधे हुए हैं। इस प्रदर्शन की सूचना पर उपकेंद्र पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद गुरूवार को परिजनों को सौंप दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!