TRENDING TAGS :
करंट लगने से 26 वर्षीय युवक की मौत मामले में लोगों ने लखनऊ-हरदोई हाईवे किया जाम, ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया
Lucknow News: मृतक सुरेंद्र के भाई शीलू यादव ने बताया कि मोनू मौर्या उर्फ राज नारायण मौर्या के साथ बिजली का काम करता था। ये लोग हादसे के तुरंत बाद न तो सुरेंद्र को अस्पताल लेकर गए। न ही परिजनों को सूचित किया गया। जब रात 8 बजे सूचना मिली, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
लखनऊ-हरदोई हाइवे पर जमा लगाएं परिजन (फोटो: नेटवर्क)
Lucknow News: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र के काकराबाद गांव में बिजली के खंभे लगाते समय करंट लगने से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अशरफ खेड़ा निवासी सुरेंद्र यादव (26) के रूप में हुई है। जो ठेके पर बिजली के खंभे लगाने का कार्य करता था। हादसे के बाद परिजनों ने ठेकेदार और बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लखनऊ-हरदोई रोड पर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है कि काम के दौरान बिजली लाइन को बंद नहीं किया गया था, जिसकी वजह से सुरेंद्र को तेज करंट लगा और मौके पर ही मौत हो गई।
हाइड्रा ऑपरेटर पर गंभीर आरोप
मृतक सुरेंद्र के भाई शीलू यादव ने बताया कि मोनू मौर्या उर्फ राज नारायण मौर्या के साथ बिजली का काम करता था। ये लोग हादसे के तुरंत बाद न तो सुरेंद्र को अस्पताल लेकर गए। न ही परिजनों को सूचित किया गया। जब रात 8 बजे सूचना मिली, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद हाइड्रा ऑपरेटर केदार फरार हो गया। परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार मोनू मौर्या और केदार दोनों ने घोर लापरवाही बरती और खुद को बचाने की कोशिश की है। मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की परिजनों ने मांग की है।
साल भर पहले हुई थी शादी
अभी एक साल पहले ही सुरेंद्र की शादी हुई थी। उसकी पत्नी सात माह की गर्भवती है। सुरेंद्र के पिता का बहुत पहले देहांत हो चुका है। उसकी मां घर पर रहती हैं। सुरेंद्र ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने और घटना की गहनता से जांच कराने की मांग की है। गांव वालों ने सुरेंद्र के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे है। यह घटना बिजली विभाग और ठेकेदारों द्वारा बरती जाने वाली सुरक्षा लापरवाहियों पर गंभीर सवाल उठाती है। ऐसे मामलों में जवाबदेही तय की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!