TRENDING TAGS :
लखनऊ में जहरकांड का सनसनीखेज मामला! डालीगंज में पड़ोसियों पर युवक को जहर पिलाने का आरोप, हालत नाजुक
लखनऊ के डालीगंज इलाके में युवक को पड़ोसियों द्वारा जहर पिलाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने चार लोगों पर आरोप लगाए हैं। पुलिस संपत्ति विवाद और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। युवक की हालत गंभीर है और अस्पताल में इलाज जारी है।
Lucknow News: लखनऊ के डालीगंज इलाके में युवक को जहर पिलाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। डालीगंज की हवेलिया कॉलोनी की रहने वाली पीड़िता माला गिहार ने बताया कि बीते 7 अक्टूबर की शाम उसके बेटे रौनक को पड़ोस में रहने वाले रामू, सुशीला, लतले और ललिता ने मिलकर जहर पिला दिया। किसी तरह भागकर घर पहुंचे रौनक ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। घबराई माला ने बेटे को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि जहर पूरे शरीर में फैल चुका है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और वह अभी तक बेहोश है।
संपत्ति विवाद और पारिवारिक रंजिश से जुड़ा है पूरा मामला
पीड़िता माला गिहार ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि घटना की जड़ में संपत्ति विवाद है। उनका मायका प्रयागराज में है, जिसकी संपत्ति पर उनके बड़े बेटे कृष्णा ने कब्जा कर लिया है। इसी कारण माला लखनऊ में अपने ससुराल में रहती हैं। आरोप है कि कृष्णा के ससुरालवाले रामू और सुशीला अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर रौनक को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं ताकि संपत्ति में उनका हिस्सा न देना पड़े। माला ने बताया कि आरोपी घटना के बाद भी धमकी दे रहे हैं और कहते हैं कि थाने में दो लाख रुपए दे देंगे, हमारा कुछ नहीं होगा।
पुलिस जांच में सामने आया दूसरा एंगल- 'गर्लफ्रेंड से विवाद की बात'
इस मामले में पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद हसनगंज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर हसनगंज के मुताबिक, दोनों परिवारों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है। पुलिस ने नामजद आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। हालांकि, शुरुआती जांच में एक और चौंकाने वाला पहलू सामने आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रौनक का अपनी गर्लफ्रेंड से विवाद हुआ था और संभावना यह भी है कि उसने खुद जहर खाया हो। हालांकि, पीड़िता ने इसे साजिश करार देते हुए पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा रौनक, पुलिस सतर्क
फिलहाल रौनक की हालत नाजुक बनी हुई है और वह होश में नहीं आया है। डॉक्टरों के अनुसार जहर शरीर में गहराई तक फैल चुका है। पुलिस ने अस्पताल में उसकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों परिवारों में लंबे समय से झगड़ा चला आ रहा था और अक्सर विवाद की नौबत आ जाती थी। डीसीपी उत्तरी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच कराई जा रही है। संपत्ति विवाद और जहरकांड दोनों एंगल्स पर जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि सच्चाई सामने आने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



