Lucknow News: 20 वर्षीय युवती ट्रेन के आगे कूदी, सुसाइड नोट में लिखा- 'सॉरी मम्मी', हालत गंभीर

लखनऊ के कृष्णानगर में रेलवे ट्रैक पर 20 वर्षीय युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की कोशिश की।

Hemendra Tripathi
Published on: 26 Aug 2025 6:19 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow Shocker 20 Year Old Girl Attempts Suicide by Jumping in Front of Train Suicide Note Found

Lucknow News: लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र के भोला खेड़ा रेलवे ट्रैक पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक घटना ने सबको दहला दिया। सृष्टि शर्मा नाम की 20 वर्षीय युवती ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। हादसे में उसका बायां पैर टूट गया और सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू करके युवती को अस्पताल भेजा, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। जसनच के दौरान युवती के पर्स से एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। जिसमें लिखा है- 'सॉरी मम्मी, मैं वैसी बेटी नहीं बन पाई जैसी आप चाहती थीं।' पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ शुरू कर दी गई है।

दर्दनाक घटना से रेलवे ट्रैक पर मचा हड़कंप

आपको बता दें कि लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब सवा 1 बजे भोला खेड़ा रेलवे ट्रैक पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब 20 वर्षीय युवती ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर जान देने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती के टकराते ही उसका बायां पैर बुरी तरह जख्मी हो गया और सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद आरपीएफ, जीआरपी और डायल 112 पुलिस टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

सुसाइड नोट ने बढ़ाई घटना की संवेदनशीलता

पुलिस ने युवती की पहचान सृष्टि शर्मा (20 वर्ष), निवासी विनोबा नगर, हैदराबाद, जिला उन्नाव के रूप में की है। उसके पर्स से मिला सुसाइड नोट पूरे मामले को बेहद संवेदनशील बना देता है। नोट में लिखा था कि 'सॉरी मम्मी, जैसा आप चाहती थीं वैसी बेटी मैं नहीं बन पाई।' पुलिस का मानना है कि यह शब्द युवती के गहरे मानसिक तनाव और पारिवारिक दबाव की ओर इशारा करते हैं। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनसे पूछताछ कर घटना के कारणों को समझने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस जांच और मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल

पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि यह पता चल सके कि सृष्टि घटनास्थल तक कैसे पहुंची और आत्महत्या के पीछे क्या कारण थे। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक तनाव या मानसिक अवसाद की आशंका जताई जा रही है। यह घटना एक बार फिर समाज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और पारिवारिक संवाद की कमी पर सवाल खड़े करती है। पुलिस के अनुसार, जांच के बाद ही असल वजहों का पता चल पाएगा।

1 / 4
Your Score0/ 4
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!