TRENDING TAGS :
लखनऊ में होटल कर्मचारी की हत्या! प्रेमिका से मिलने पहुंचे नशे में धुत प्रेमी में कहासुनी के बाद मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Lucknow News: लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में गर्लफ्रेंड से मिलने आए नशे में धुत युवक ने होटल कर्मचारी को गोली मार दी। मामूली कहासुनी के बाद हुई वारदात में दिवाकर यादव की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी आकाश तिवारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। युवती भी नशे की हालत में थी।
Drunk Boyfriend Shoots Hotel Staff Dead in Lucknow Chinhat Ishan hotel After Argument Over Girlfriend
बातचीत से शुरू हुआ झगड़ा, फिर सीने में उतार दी गोली
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 1:30 बजे एक बाइक सवार युवक होटल के बाहर पहुंचा और युवती से मिलने लगा। इस दौरान होटल कर्मचारी दिवाकर ने जब कुछ आपत्तिजनक व्यवहार देखा तो उसने हस्तक्षेप किया। इससे आरोपी युवक आगबबूला हो गया और लड़की को साथ लेकर होटल से चला गया। लेकिन थोड़ी ही देर में वो वापस लौटा और रिसेप्शन पर खड़े दिवाकर के सीने में गोली मार दी।
दहशत में भागा आरोपी, पुलिस ने किया मौके पर गिरफ्तार
फायरिंग होते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई। गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य कर्मचारी और मेहमान मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल असलहा भी बरामद कर लिया है।
दिवाकर की जान नहीं बच सकी, परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
दिवाकर को तुरंत लोहिया अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिवाकर सुल्तानपुर के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के बिलारी गांव का रहने वाला था। चार महीने पहले ही वह होटल में नौकरी करने आया था। पांच भाई-बहनों में वह दूसरे नंबर पर था और परिवार की आर्थिक मदद कर रहा था। परिजन जब लखनऊ पहुंचे तो उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
लखनऊ में किराए पर रहकर प्रॉपर्टी का काम करता है आरोपी
पुलिस ने आरोपी की पहचान अयोध्या के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमसीन गांव के रहने वाले आकाश तिवारी के रूप में की है, जो लखनऊ की कांतिपुरम कॉलोनी में किराए पर रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। युवती ने बताया कि वह इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है और 16 जुलाई से होटल में रुकी थी। उसी ने आरोपी को होटल बुलाया था।
मामले की तह तक पहुंचने में जुटी पुलिस
पुलिस अब इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि आखिर क्या कारण था जिससे आकाश ने दिवाकर को गोली मारी। क्या यह लड़की को लेकर उपजा तात्कालिक विवाद था या कोई पुरानी दुश्मनी? होटल के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और युवती के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल हत्या की धारा में केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!