दीपावली से पहले लखनऊ पुलिस का बड़ा एक्शन! गोसाईगंज में 1100 किलो अवैध पटाखे बरामद, 8 लाख का माल जब्त

लखनऊ के गोसाईगंज में पुलिस ने 1100 किलो अवैध पटाखे बरामद किए। कीमत 8 लाख। दीपावली से पहले डीजीपी अभियान के तहत छापेमारी, दो आरोपी फरार।

Hemendra Tripathi
Published on: 16 Oct 2025 1:11 AM IST (Updated on: 16 Oct 2025 1:12 AM IST)
Lucknow
X

Lucknow Police Seizes 1100 Kg Illegal Firecrackers Worth 8 Lakh in Gosainganj

Lucknow News: दीपावली और भाईदूज पर्व से पहले जहां लखनऊ की अलग अलग खाद्य विभाग की टीमें छापेमारी करके मिलावटखोरों को दबोचने में लगी हुई हैं। वहीं, लखनऊ पुलिस ने अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई तेज कर दी है। थाना गोसाईगंज पुलिस टीम ने बुधवार को रटई कस्बा गोसाईगंज स्थित एक मकान से 1100 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 8 लाख बताई जा रही है। यह कार्रवाई डीजीपी उत्तर प्रदेश के विशेष अभियान के तहत की गई। गोसाईगंज पुलिस ने बताया कि यह पूरा जखीरा बिना किसी वैध लाइसेंस के रखा गया था। मौके से पटाखों के मुख्य भंडारक जावेद पुत्र रहमत और मकान मालिक अरुण कुमार फरार हैं। उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9(ख) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

पुलिस ने दबिश देकर किया खुलासा, घर में छिपाकर रखे थे 1100 किलो पटाखे

सूत्रों के अनुसार, थाना गोसाईगंज पुलिस टीम को सूचना मिली कि कस्बे के एक मकान में बड़ी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छापेमारी की, तो अंदर भिन्न-भिन्न प्रकार के पटाखों के डिब्बे भरे पड़े थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरा माल जब्त कर लिया। बरामदगी के बाद पुलिस ने जब दस्तावेज मांगे, तो कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। पुलिस के अनुसार, बरामद 1100 किलो पटाखों की कीमत लगभग 8 लाख है। फिलहाल, मकान मालिक अरुण कुमार और पटाखा आपूर्तिकर्ता जावेद की तलाश जारी है।

कानून के तहत सख्त कार्रवाई, डीसीपी साउथ ने दिए निर्देश

यह कार्रवाई डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल और एसीपी गोसाईगंज ऋषभ रुणवाल के पर्यवेक्षण में की गई। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने बताया कि अवैध पटाखों का भंडारण करना विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 9(ख) का सीधा उल्लंघन है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है, क्योंकि दीपावली से पहले अवैध विस्फोटक सामग्री का भंडारण आगजनी और हादसों का बड़ा कारण बन सकता है।

लखनऊ पुलिस की अपील- 'लाइसेंसधारी दुकानों से ही खरीदें पटाखे'

लखनऊ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही पटाखे खरीदें, ताकि हादसों से बचा जा सके। पुलिस ने चेताया है कि बिना लाइसेंस पटाखों का निर्माण, भंडारण या बिक्री कानूनी रूप से दंडनीय अपराध है। विस्फोटक अधिनियम 1884 और भारतीय दंड संहिता के तहत ऐसे मामलों में कठोर सजा का प्रावधान है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी अवैध पटाखों का भंडारण या निर्माण दिखे, तो तुरंत 112 हेल्पलाइन या स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचना दें।

1 / 4
Your Score0/ 4
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!