TRENDING TAGS :
पति की हत्या... शिकायत लेकर पहुंची पत्नी तो पुलिस ने डांटकर भगाया, वीडियो वायरल होते ही दर्ज हुई FIR
Lucknow News: पति की हत्या पर पत्नी की शिकायत सुनने से इनकार, वीडियो वायरल होने पर FIR दर्ज।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिसकर्मियों की ओर से वर्दी के रौब और हनक के चलते संवेदनशील मामलों में भी लापरवाही करने से जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं, जिससे लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर आए दिन सवाल खड़े होते हैं। अब इसी से जुड़ा एक नया मामला लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां सीतापुर जिले के रहने वाले 31 वर्षीय अमित कुमार शर्मा नाम के युवक को उनके ही साथियों ने लकड़ी के पटरे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
बताया जाता है कि पति की मौत के बाद जब मृतक की पत्नी न्याय के गुहार लगाते हुए थाने पहुंची तो पुलिस ने महिला को फटकार कर थाने से भगा दिया। घटना से जुड़ा वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही और हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मंगलवार को सामने आया घटना का CCTV, पटरे से किए 5 वार
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित एएस टिंबर स्टोर में सोमवार रात हुई इस वारदात का CCTV फुटेज मंगलवार को सामने आया। फुटेज में आरोपी विकेश कुमार को लकड़ी के पटरे से अमित पर लगातार 5 वार करते देखा जा सकता है। पहला वार सिर पर इतना जोरदार था कि अमित जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपी ने चार और वार किए और आराम से स्टोर से बाहर निकल गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद दो अन्य युवक बीच-बचाव के बजाय मूकदर्शक बने खड़े रहे।
मृतक की पत्नी ने पुलिस पर लगाए आरोप, वीडियो सामने आते ही दर्ज हुई FIR
अमित की पत्नी मनोरमा का आरोप है कि इस घटना के बाद वह सोमवार रात शिकायत लेकर सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंची लेकिन पुलिस ने उनकी बात तक नहीं सुनी। मौके से उन्हें डांटकर भगा दिया गया। मनोरमा ने कहा कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती और बेहतर इलाज की व्यवस्था होती तो शायद अमित की जान बचाई जा सकती थी। पुलिस की इस लापरवाही से वह पूरी तरह आहत हैं। मंगलवार को CCTV फुटेज वायरल होने के बाद ही पुलिस हरकत में आई। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। शव का पोस्टमॉर्टम कर रिपोर्ट जांच में शामिल की जा रही है।
6 साल से टिम्बर स्टोर पर काम कर रहा था मृतक
अमित पिछले छह साल से टिंबर स्टोर में काम कर रहा था। वह अकेले लखनऊ में रहता था जबकि परिवार सीतापुर जिले के कुशमा गांव में रहता है। उसके परिवार में पत्नी मनोरमा, आठ साल की बेटी रिया और छोटा बेटा शशांक है। पति की मौत के बाद मनोरमा पूरी तरह टूट गई है और आरोपी को सख्त सजा की मांग कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!