TRENDING TAGS :
Lucknow में एबीसी सेंटर का नगर आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण, गौशाला में टीन शेड बढ़ाने...
Lucknow News: बुधवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जरहरा में निर्माणाधीन एबीसी ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बुधवार को शहर में पशु जन्म नियंत्रण (Animal Birth Control - ABC) से जुड़ी परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जरहरा स्थित एबीसी ट्रेनिंग सेंटर और अमौसी स्थित एबीसी सेंटर के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त डॉ अरविंद राव, पशुकल्याण अधिकारी डॉ अभिनव वर्मा के साथ जोनल टीमों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
जरहरा एबीसी सेंटर के निर्माण
बुधवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जरहरा में निर्माणाधीन एबीसी ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यों को तीव्रगति से और मानकों के अनुरूप पूर्ण किया जाए। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि पशु जन्म नियंत्रण से जुड़े प्रोजेक्ट्स नगर निगम की प्राथमिकता में हैं। इनका समयबद्ध पूरा होना शहर में आवारा पशुओं के नियंत्रण और उनके वैज्ञानिक देखभाल हेतु महत्वपूर्ण कदम है।
गोपाष्टमी पर गौशाला का निरीक्षण
उन्होंने पारदर्शिता बनाए रखने और भविष्य में गुणवत्ता संबंधी किसी भी शिकायत से बचने पर जोर दिया। इसी क्रम में गोपाष्टमी के पावन अवसर पर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जरहरा स्थित राधा उपवन गौशाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और गौशाला में गोवंशों को गुड़ खिलाकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल अतिरिक्त टीन शेडों का निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिए, सभी गायों के लिए पर्याप्त आश्रय उपलब्ध हो पाएं।
अमौसी एबीसी सेंटर का निर्माण
इसके पश्चात, नगर आयुक्त ने अमौसी स्थित दूसरे एबीसी सेंटर का निरीक्षण किया, जिसका निर्माण कार्यदाई संस्था सीएडडीएस द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने कार्यस्थल पर मौजूद अभियंताओं और अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली है, उन्होंने कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ गुणवत्ता से समझौता न करने की हिदायत दी है। नगर आयुक्त ने अंत में दोहराया कि नगर निगम लखनऊ शहर में आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। एबीसी सेंटरों के निर्माण से जनसंख्या नियंत्रण होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


