×

लखनऊ में चला नगर निगम का सख्त अभियान, हटाए गए ठेले और अवैध गुमटियां

महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें सड़क किनारे लगी अवैध दुकानों, ठेलों और टैक्सी स्टैंड्स को हटाया गया। जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में हुसैनाबाद और कन्हैया माधवपुर प्रथम वार्ड में खुले में लगाई गई मीट की दुकानों को हटाया गया। सुमैला मार्केट और बुद्धेश्वर चौराहे से अवैध टैक्सी स्टैंड और ठेले हटाए गए। इसके साथ ही 10 ठेले और 6 अस्थायी दुकानें हटाई गईं।

Sumit Yadav
Published on: 11 Jun 2025 8:12 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow news: शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम ने कड़ा अभियान चलाया। महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें सड़क किनारे लगी अवैध दुकानों, ठेलों और टैक्सी स्टैंड्स को हटाया गया। जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में हुसैनाबाद और कन्हैया माधवपुर प्रथम वार्ड में खुले में लगाई गई मीट की दुकानों को हटाया गया। सुमैला मार्केट और बुद्धेश्वर चौराहे से अवैध टैक्सी स्टैंड और ठेले हटाए गए। इसके साथ ही 10 ठेले और 6 अस्थायी दुकानें हटाई गईं। वहीं अतिक्रमण करने वालों को दोबारा कब्जा न करने की सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस को पत्र भेजकर निगरानी बनाए रखने की अपील भी की गई। इस कार्रवाई में मौजूद अधिकारी विजय शंकर, ओम प्रकाश यादव, आशीष कुशवाहा, मो. इसरार और धर्मदेव (टीम-296) मौजूद रही।


जोन-3 में पुरनिया और इंदलगंज इलाके से कबाड़ हटाया गया


जोनल अधिकारी अमरजीत यादव के नेतृत्व में पुरनिया तिराहा पुल के नीचे जमा कबाड़ हटाया गया। इंदलगंज और मोहिबुल्लापुर स्टेशन के पास से 6 ठेले, 1 पान गुमटी, 1 काउंटर और अन्य सामान हटवाया गया।जानकी वाटिका पार्क के पास से 2 कांटा, 10 कैरेट और एक गुमटी जब्त की गई।सभी कार्रवाई की फोटो डाक्युमेंटेशन के लिए रिकॉर्डिंग भी की गई।


जोन-5: अवध चौराहा से आलमबाग तक चला ऑपरेशन


हरदोई रोड के अवध चौराहे पर अनियंत्रित टैम्पो-टैक्सी स्टैंड को व्यवस्थित किया गया। चंदन नगर से लेकर आलमबाग मेट्रो स्टेशन तक फैले खुमचे, ठेले और गुमटी हटाई गईं। इस दौरान 2 लोहे की बेंच, 1 लकड़ी की टेबल, 2 सिलेंडर और अन्य सामान जब्त किया गया। इसके साथ ही लाइसेंस शुल्क भी वसूला गया। टीम में शामिल अधिकारी: नंदकिशोर, रेनू यादव, राजू कुमार और प्रवर्तन दल-296

जोन-7 में नाले और चौराहों से हटाया अतिक्रमण


खुर्रम नगर चौराहा, विकास नगर मोड़ और रहीमनगर रोड पर नाले के ऊपर बनाए गए रैम्प और अतिक्रमण हटाए गए। इस कार्रवाई में 4 रैम्प तोड़े, 1 ठेला, 2 ठेलियां, 4 गुमटी और 2 लोहे के काउंटर हटाए गए।सभी दुकानदारों को दोबारा कब्जा करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।टीम में रहे शामिल: कुलदीपक सिंह (सेनेटरी अफसर), राम अचल (कर अधीक्षक), अशोक यादव (नगर अभियंता), अशोक कुमार सिंह (सहायक अभियंता), कु. दिव्या उपाध्याय (अवर अभियंता), ईटीएफ और टीम-296

नगर निगम की चेतावनी

नगर निगम ने साफ कहा है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जो भी सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा करेगा, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहर को स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त बनाना ही इस पहल का मुख्य उद्देश्य है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sumit Yadav

Sumit Yadav

मेरा नाम सुमित यादव है और मैं प्रयागराज का रहने वाला हूँ। पत्रकारिता में आने से पहले मैंने अपने करियर की शुरुआत फोटो पत्रकारिता से की थी। कैमरे के साथ काम करते-करते जब कलम भी थाम ली, तो लोगों की आवाज़ बन गया। साल 2014 में मैंने बतौर रिपोर्टर अपने पत्रकारिता के सफर की शुरुआत की। इस दौरान मैंने राजस्थान पत्रिका (रायपुर), ईटीवी भारत (प्रयागराज), पत्रिका डिजिटल यूपी (प्रयागराज) और अमर उजाला (पंचकूला, चंडीगढ़) जैसे संस्थानों के साथ काम किया है। फिलहाल मैं न्यूज़ट्रैक (लखनऊ) के साथ जुड़कर पत्रकारिता का काम कर रहा हूँ और लोगों की बातों को आवाज़ देने का काम लगातार कर रहा हूँ।

Next Story