TRENDING TAGS :
नायब तहसीलदार पर मुकदमा दर्ज होने से नगर निगम कर्मचारी नाराज, किसान को जड़ा था थप्पड़
Lucknow News: तहसीलदार पर मुकदमें का कर्मचारियों ने मुख्यालय पर बैठक कर विरोध दर्ज कराया है।
विरोध के दौरान कर्मचारी (फोटो: सोशल मीडिया)
Lucknow News: किसान को थप्पड़ जड़ने वाले नायब तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव पर सुशांत गोल्फ सिटी थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। उसके विरोध में लखनऊ नगर निगम के संपत्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विरोध में उतर आएं है। कर्मचारियों ने नगर निगम मुख्यालय पर एक बैठक कर अपना विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान राम मिलन के खिलाफ कार्रवाई करने पर उनके ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा ह। उनका मनोबल टूट रहा है।
सरकारी जमीन पर था अवैध कब्जा
नगर निगम की टीम 25 अगस्त 2025 को मस्तेमऊ गांव में एक सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाने गई थी। यह जमीन खसरा नंबर 868 पर स्थित है, जिसका क्षेत्रफल 0.152 हेक्टेयर है। राजस्व रिकॉर्ड में यह जमीन 'खाद के गड्ढे' के रूप में दर्ज है और नगर निगम के अधीन सुरक्षित श्रेणी की है। टीम के मुताबिक राम मिलन पुत्र मायाराम ने जमीन के 1600 वर्ग फुट पर टिन शेड और कुल 3000 वर्ग फुट पर अवैध कब्जा कर रखा है। 15 जनवरी 2025 को राजस्व और नगर निगम की संयुक्त टीम ने पैमाइश कर पुष्टि की थी।
हाथापाई और क्रॉस FIR का आरोप
राम मिलन को 25 फरवरी 2025 को अतिक्रमण हटाने का नोटिस भेजा गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला था। इसके बाद 23 अप्रैल 2025 को पुलिस बल के साथ टीम मौके पर पहुंची, तो राम मिलन ने महिलाओं को आगे कर सरकारी काम में बाधा डाली है। उस समय उनके बेटे अमित ने लिखित में कब्जा स्वीकार करते हुए 6 महीने का समय मांगा था। नगर निगम की टीम के अनुसार 25 अगस्त 2025 को अतिक्रमण हटाने गई थी, लेकिन फिर से भारी विरोध का सामना करना पड़ा था।
मुकदमा लिखवाने की दी थी धमकी
उस दौरान किसान ने मुकदमा लिखवाने की धमकी दी थी। इसके बाद नगर निगम की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में किसान राम मिलन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन, 28 अगस्त 2025 को राम मिलन, प्रॉपर्टी डीलरों, जनप्रतिनिधियों और किसान यूनियन की मदद से पुलिस पर दबाव बनाने में कामयाब हो गए और नगर निगम टीम के खिलाफ भी क्रॉस एफआईआर दर्ज करा दी गई। इस एफआईआर में लेखपाल सुभाष कौशल का नाम भी जानबूझकर जोड़ा गया है, जबकि वह उस गांव के लेखपाल नहीं हैं।
तहसीलदार को किसान को थप्पड़ जड़ा
कर्मचारियों के अनुसार कि इस तरह की एफआईआर से भविष्य में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाना मुश्किल होगा। उन्होंने एफआईआर को तुरंत रद्द करने की मांग की है। उन्होंने नगर आयुक्त गौरव कुमार से मुलाकात कर शिकायत सौंपी है, उसमें मुकदमे को रद्द करने की मांग की है। बता दे इस अतिक्रमण को हटाने के दौरान नायब तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव ने किसान को थप्पड़ जड़ दिया था, किसान मौके पर ही गिर गया था। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। उसके बाद किसान की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!