Lucknow News: बारिश के चलते सीतापुर रोड पर गिरा विशालकाय पेड़, दो घंटे तक जाम में फंसे रहे राहगीर

Lucknow News: लखनऊ में बारिश के कारण सीतापुर रोड पर विशालकाय पेड़ गिरने से आवागमन दो घंटे तक बाधित, लोगों और वाहनों को जाम में फंसे रहने का सामना।

Ashutosh Tripathi
Published on: 30 Oct 2025 6:34 PM IST
Lucknow News: बारिश के चलते सीतापुर रोड पर गिरा विशालकाय पेड़, दो घंटे तक जाम में फंसे रहे राहगीर
X

Lucknow News: लखनऊ में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। गुरुवार शाम सीतापुर रोड पर हुई तेज बारिश और हवा के कारण एक विशालकाय पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने से दोनों ओर का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और करीब दो घंटे तक सड़क पर लंबा जाम लगा रहा।


घटना सीतापुर रोड मौसमबाग इलाके में हुई, जहां अचानक गिरे पेड़ ने हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने जानकारी नगर निगम को दी। नगर निगम की टीम को पहुँचने में काफ़ी समझ लगा जिसके चलते कई वाहन सड़क पर फंसे रहे, वहीं स्थानीय लोग औ पुलिस ने मिलकर रास्ता खाली कराने की कोशिश की।


नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को काटकर सड़क से हटाने का काम शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सड़क को फिर से खोल दिया गया। इस दौरान आवागमन बाधित रहने से आसपास के इलाकों में भी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बारिश के चलते कई जगहों पर पुराने पेड़ जड़ से कमजोर हो चुके हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। लोगों ने नगर निगम से पेड़ों की छंटाई और निगरानी की मांग की है ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।




1 / 6
Your Score0/ 6
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!