TRENDING TAGS :
Lucknow news : लखनऊ में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के लिए जरूरी खबर, इन गांवों पर निगम की नजर
मंडलायुक्त और नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देशन में नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने सरकारी ज़मीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की बड़ी कार्रवाई की। टीम ने ग्राम यूसुफनगर उर्फ बगियामऊ, अमौसी, सरोजनीनगर और बेहसा गाँव में अभियान चलाया। इसमें अवैध रूप से कब्जा की गई सरकारी ज़मीन को खाली कराया गया और सुरक्षित करने के लिए पिलर और तारबंदी भी कराई गई।
Lucknow news : राजधानी लखनऊ में सरकारी जमीन पर कब्जा करके मकान बनाने वालों पर नगर निगम की तरफ से बड़ी कार्रवाई जारी है। गुरूवार को मंडलायुक्त और नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देशन में नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने सरकारी ज़मीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की बड़ी कार्रवाई की। टीम ने ग्राम यूसुफनगर उर्फ बगियामऊ, अमौसी, सरोजनीनगर और बेहसा गाँव में अभियान चलाया। इसमें अवैध रूप से कब्जा की गई सरकारी ज़मीन को खाली कराया गया और सुरक्षित करने के लिए पिलर और तारबंदी भी कराई गई।
इन टीमों ने की कार्रवाई
इस कार्रवाई में नगर निगम के नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार ने किया। उनके साथ प्रभारी अधिकारी संजय यादव, तहसीलदार अरविंद पांडेय, राजस्व निरीक्षक अविनाश चंद्र तिवारी, लेखपाल अनूप गुप्ता और अजीत तिवारी भी मौजूद रहे। थाना सरोजनी नगर और सुशांत गोल्फ सिटी से पुलिस बल तथा नगर निगम के प्रवर्तन दल की मदद से अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन से गिराया गया।
मुख्य कार्रवाई इस प्रकार रही
1. ग्राम बेहसा
सरोजनी नगर तहसील के इस गाँव में खसरा संख्या 1421/1, 1268 मि, और 1342/1 की सरकारी ज़मीन को कब्जा मुक्त किया गया। पहले ही 16 मई को सीमांकन कर इस भूमि की पहचान कर ली गई थी। आज मौके पर पिलर लगाकर तारबंदी की गई ताकि आगे कोई कब्जा न हो सके।
2. ग्राम यूसुफनगर उर्फ बगियामऊ
यहाँ गाटा संख्या 353 (0.481 हेक्टेयर) पर नगर निगम की बंजर ज़मीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। अंसल ग्रुप द्वारा बेची गई ज़मीन पर एक व्यक्ति श्री सतेंद्र सिंह द्वारा बेसमेंट खुदवाकर मकान बनवाने की कोशिश की जा रही थी। टीम ने इस निर्माण को रोकते हुए 0.418 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
3. ग्राम अमौसी:
सरोजनी नगर तहसील के इस गाँव में खसरा संख्या 2754 की 0.072 हेक्टेयर ज़मीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!